Bijnor: आगामी त्यौहारों के दृष्टिकोण से रखीं जा रहीं कड़ी नजर, नए पुलिस अधीक्षक एक्शन में

▪️जनपद में त्यौहारों के मद्देनज़र जुलूस आदि निकालने पर होगीं पाबंदी,

▪️नए पुलिस अधीक्षक भी एक्शन में सभी थाना प्रभारीयो को अपने क्षेत्र में पैदल मार्च कर निगरानी करने के आदेश,

आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत जिलाधिकारी बिजनौर व पुलिस अधीक्षक बिजनौर व एडीएम सिटी व अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने फोर्स के साथ शहर के मुख्य बाजार व शर्राफा बाजार आदि मे पैदल मार्च किया। इस दौरान जन संपर्क कर लोगो से जुलूस आदि ना निकालें जाने के बारे मे हिदायत दी,

तो वहीं पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा कार्यालय कर्मीयो को हिदायत दी गयी कि आने वाले शिकायतकर्ताओ के साथ मित्रवत् व्यवहार करें, जिससे पुलिस व जनता के लोगो में सामंजस्य स्थापित हो सके तथा इसी के साथ बताया कि कार्यालय में आने वाले अन्य पुलिस कर्मीयो के साथ भी अच्छा व्यवहार करें,

आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत की गयी तैयारियो के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिजनौर की बाईट, 👇

वहीं कल दिनांक 19.08.2020 को नवागत पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन मे समस्त राजपत्रित/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी की गोष्ठी का आयोजन कर निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

1- सभी अधिकारी/कर्मचारीगणो को उच्चकोटी का व्यवहार, संवेदनशीलता, कार्यआचरण मे पारदर्शिता, समदक्षता हेतु बताया गया
2- किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार मे लिप्त न होने हेतु सख्त निर्देश दिये गये।
3- थाना पुलिस द्वारा सिविल मामलो मे अनावश्यक हस्तक्षेप न करने हेतु निर्देशित किया गया।

4- जनपद मे साम्प्रदायिक प्रकर्ण मे संबंधित अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मौके पर जायेगे।
5- थानो पर पहुचने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायत संवेदनशीलता से सुनी जाये व समस्या को सुलझाया जाये।
6- व्यापारी/पत्रकार/जनप्रतिनिधी/वरिष्ठ नागरिक/महिला व बच्चो को सम्मान दे और समस्याओ को तत्काल निस्तारित करे।
7- अपराध, लूट, डकैती, हत्या, एक्सीडेन्टया कोई अन्य सनसनीखेज अपराध होने पर आसपास के थानाप्रभारी बिना किसी आदेश का इन्तजार किये मौके पर पहुचेगे।
8- ज्यादा अपराध होने वाली जगहो को चिंन्हित कर डयूटी लगाई जाये।
9- वाहन चैकिंग के दौरान चालान पर फोकस न कर प्रभावी चैकिंग की जाये।
10- अधीन्सथ कर्मचारियो के वैलफेयर/समस्याओ का पूर्ण ध्याल रखा जाये।
11- थाना स्तर पर थाना प्रभारी स्वम ओ0आर0 व निरीक्षण करेगे।
12- 05 वर्ष पुराने नकबजन, चोर, डकैत, लूटेरे, अवैध शस्त्र, अवैध शराब निर्माता व विक्रेताओ पर कडी दृष्टि रखेगे।
13- टाॅप-10, वंाछित व सक्रिय अपराधियो पर सतर्क दृष्टि रखी जाये।
14- उच्चधिकारीगणो द्वारा माॅगी गई सूचनाओ को समय से प्रषित करेगे।
15- सभी कार्यो की प्राथमिकता निर्धारित करे व काम को समय से पूरा कराकर उसकी आख्या से संबंधित को अवगत कराये।

(बिजनौर एक्सप्रेस)

Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago