Bijnor Express

नजीबाबाद के नवाब नजीब_उद_दौला की विरासतों के सौंदर्यीकरण के लिए मोअज़्ज़म खान ने सौंपा ज्ञापन

▪️बिजनौर जिलाधिकारी को नवाब नजीबुद्दौला के किले व महल पत्थरगढ़ गेट के सौंदर्यीकरण के लिए ज्ञापन

Najibabad news: ज़िलाधिकारी व् कप्तान पुलिस बिजनौर से मिले नजीबाबाद के पूर्व चेयरमैन व् वर्तमान चेयरपर्सन पति मोहम्मद मोअज़्ज़म खान , पत्र सौंप कर नवाब नजीबुद्दौलाह के महल के गेट व् क़िला पत्थरगढ़ का मूलस्वरूप (पुराना व् असली आकार) व् सुंदरता को लौटाने के लिए नगरपालिका द्वारा दोनों इमारतों में मरम्मत व् सौन्दर्यकरण का काम कराने की मांगी अनुमति । माननीय जिलाधिकारी व् कप्तान पुलिस ने पूरी सहायता का वादा दिया,

नवाब नजीब खान (नजीब-उद-दौला) ने अब से लगभग 250 साल पहले क़स्बा नजीबाबाद गंगा-जमुनि तहज़ीब का लिहाज़ रखते हुए बसाया था और तभी क़िला पत्थरगढ़ व् अपने महलात की तामीरात करायी थी जिन्हें अँग्रेज़ों ने बाद में आग के हवाले कर के तबाह बर्बाद कर दिया था

आज नजीबाबाद के गंगा जमुना तहज़ीब के जन्मदाता नवाब नजीब खान (नजीब-उद-दौला) की निशानियां जैसे नगरपालिका भवन के सामने उनके महल का दरवाज़ा है , व् वर्तमान के महावतपुर बिल्लौच में स्थित क़िला पत्थरगढ़ है,

*इन इमारतों से तमाम नजीबाबादियों का गहरा जज़्बाती रिश्ता है*

नगरपालिका परिषद् नजीबाबाद की चेयरपर्सन श्रीमती सबिया निशात उर्फ़ रेशम खान व् उनके पति पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मोअज़्ज़म खान (एड.) इन इमारतों के उद्धार व् इन्हें क़ायम रखने के लिए प्रयासरत हैं,

ईसी सिलसिले में पूर्व चेयरमैन श्री मोहम्मद मोअज़्ज़म खान (एड.) चेयरपर्सन सबिया निशात जी की नुमाईंदिगी करते हुए कल दिनांक 15/10/2020 को माननीय जिलाधिकारी बिजनौर श्री रमाकान्त पाण्डेय व् बिजनौर पुलिस कप्तान डॉक्टर धरमवीर सिंह से मिले और उन्हें पत्र सौंपा जिस में उन्होंने मांग रखी है की महल के गेट को मूलस्वरूप (पुराना व् असली आकार) व् पुरानी सुंदरता लौटाने व् क़िला पत्थरगढ़ को एक बड़े पार्क के रूप में विकसित कराने की ज़िम्मेदारी व् अनुमति नगरपालिका परिषद् नजीबाबाद को दी जाए ताकि यह इमारतें जो अब जर्जर हालत में हैं , अपने मूलस्वरूप सहित क़ायम रह सकें

चेयरपर्सन पति व् पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मोअज़्ज़म खान की मांग पर दोनों अधिकारियों (जिलाधिकारी बिजनौर व् कप्तान पुलिस बिजनौर) ने इस में दिलचस्पी लेकर इस काम में नगरपालिका नजीबाबाद को अनुमति दिलाने व् सहयोग करने का ईमानदाराना आश्वासन दिया है,

बताते चलें की महल के गेट की झाड़ियाँ आदि नगरपालिका नजीबाबाद के सहयोग से कटवाने का काम इस समय प्रगति पर है

इस से पहले पिछले टर्म में जब मोहम्मद मोअज़्ज़म खान चेयरमैन थे तब भी उन्होंने 2015-16 में पत्र लिख कर ASI से इन दोनों इमारतों में काम कराने की इजाज़त मांगी थी लेकिन ASI ने साफ़ मना करते हुए नगरपालिका के ख़िलाफ़ कार्यवाही की बात कही थी ।

हमें उम्मीद है की जल्द ही श्री मोअज़्ज़म खान (एड) के प्रयासों से जल्द नगरपालिका को इन दोनों इमारतों में काम कराने की अनुमति दे दी जायेगी और एक बार फिर हम सब नजीबाबादियों को इनका मूलस्वरूप और खूबसूरती दिखाई देगी,

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!