Edited By : एम क्यू मालिक | Publised By : बिजनौर एक्सप्रेस | Sherkot, Bijnor, UP | Updated : 23 नवंबर , 2021
बिजनौर: शेरकोट के मोहल्ला सामना सराय नेजोसराय चौक पर मोहम्मद यूसुफ की परचून की दुकान में रात 1:00 बजे शार्ट सर्किट लाइट की वजह से दुकान में आग लग गई l जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो हो गया l यहां तक की दुकान पर पड़े हुए लेंटर और साइड वाली दीवारों का पलाश पर भी हीट की वजह से गिर गया l
मोहम्मद यूसुफ रात 9:30 बजे रोज की तरह दुकान बंद कर कर गए थे रात 3:00 बजे दुकान के सामने रहने वाले का फोन आया कि तुम्हारी दुकान में काफी तेजी से धुआं उठ रहा है l हमने जाकर दुकान का शटर खोला तो आग लगी हुई थी और धुआं ही धुआं हो रहा था l
दुकान में अंदर नहीं घुसा गया काफी देर तक पानी डालने के बाद आग पर काबू पाया गया l तब धुआं कम हुआ लेकिन जब तक दुकान में रखा हुआ लगभग सभी सामान जल चुका था l यहां तक की बैटरी इनवर्टर भी सम्मान के साथ जलकर खत्म हो गई l एक साइड से थोड़ा सा फर्नीचर अध जला हुआ था लेकिन उसमें रखा हुआ सामान पहले ही आग की लपटें और धुएं से चिपक कर खराब हो चुका था l
मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि उनकी दुकान काफी पुरानी है लेकिन पिछले साल उन्होंने फर्नीचर और कुछ सामान बढ़ाकर दुकान को सही किया था जो आज जलकर सब राख हो गया मेरा लगभग ₹200000 का नुकसान हुआ है जिसकी क्षतिपूर्ति के लिए मैं सरकार से अपील करता हूं मुझे आर्थिक सहायता दी जाए ताकि में फिर से अपनी दुकान के लिए सामान का बंदोबस्त कर सकूं और अपनी जीविका चला सकूं।
व्यापार मंडल शेरकोट अध्यक्ष शेख मोहम्मद इस्माइल और वरिष्ठ समाजसेवी मीडिया चेयरमैन डॉ. एम. क्यू मलिक ने सरकार से मांग की है l की छोटे दुकानदार जो मोहल्ले में ले देकर अपनी गुजर-बसर कर रहे है वह भी हमारे व्यापारी हैं किसी दुकानदार को इतना बड़ा नुकसान होना उसके लिए असहनीय है l इसलिए सरकार को चाहिए की दुकानदार के साथ हुई दुर्घटना और बड़े नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाए l यह सरकार का सराहनीय कदम होगा
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
(डिस्क्लेमर: ये लेखक के विचार/लेख हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए Bijnor Express किसी भी तरह से उत्तरदायी नही है)
जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग की एक आवश्यक बैठक प्रभात वेंकट हाल नजीबाबाद कोटद्वार…
जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…
बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…
🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…
Bijnor: नहर में नहाने गए तीन युवकों में से दो युवकों की पानी में डूबकर…