Edited By : एम क्यू मालिक | Publised By : बिजनौर एक्सप्रेस | Sherkot, Bijnor, UP | Updated : 23 नवंबर , 2021
बिजनौर: शेरकोट के मोहल्ला सामना सराय नेजोसराय चौक पर मोहम्मद यूसुफ की परचून की दुकान में रात 1:00 बजे शार्ट सर्किट लाइट की वजह से दुकान में आग लग गई l जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो हो गया l यहां तक की दुकान पर पड़े हुए लेंटर और साइड वाली दीवारों का पलाश पर भी हीट की वजह से गिर गया l
मोहम्मद यूसुफ रात 9:30 बजे रोज की तरह दुकान बंद कर कर गए थे रात 3:00 बजे दुकान के सामने रहने वाले का फोन आया कि तुम्हारी दुकान में काफी तेजी से धुआं उठ रहा है l हमने जाकर दुकान का शटर खोला तो आग लगी हुई थी और धुआं ही धुआं हो रहा था l
दुकान में अंदर नहीं घुसा गया काफी देर तक पानी डालने के बाद आग पर काबू पाया गया l तब धुआं कम हुआ लेकिन जब तक दुकान में रखा हुआ लगभग सभी सामान जल चुका था l यहां तक की बैटरी इनवर्टर भी सम्मान के साथ जलकर खत्म हो गई l एक साइड से थोड़ा सा फर्नीचर अध जला हुआ था लेकिन उसमें रखा हुआ सामान पहले ही आग की लपटें और धुएं से चिपक कर खराब हो चुका था l
मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि उनकी दुकान काफी पुरानी है लेकिन पिछले साल उन्होंने फर्नीचर और कुछ सामान बढ़ाकर दुकान को सही किया था जो आज जलकर सब राख हो गया मेरा लगभग ₹200000 का नुकसान हुआ है जिसकी क्षतिपूर्ति के लिए मैं सरकार से अपील करता हूं मुझे आर्थिक सहायता दी जाए ताकि में फिर से अपनी दुकान के लिए सामान का बंदोबस्त कर सकूं और अपनी जीविका चला सकूं।
व्यापार मंडल शेरकोट अध्यक्ष शेख मोहम्मद इस्माइल और वरिष्ठ समाजसेवी मीडिया चेयरमैन डॉ. एम. क्यू मलिक ने सरकार से मांग की है l की छोटे दुकानदार जो मोहल्ले में ले देकर अपनी गुजर-बसर कर रहे है वह भी हमारे व्यापारी हैं किसी दुकानदार को इतना बड़ा नुकसान होना उसके लिए असहनीय है l इसलिए सरकार को चाहिए की दुकानदार के साथ हुई दुर्घटना और बड़े नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाए l यह सरकार का सराहनीय कदम होगा
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
(डिस्क्लेमर: ये लेखक के विचार/लेख हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए Bijnor Express किसी भी तरह से उत्तरदायी नही है)
नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…
बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…
मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…