नजीबाबाद चिकित्सा प्रभारी दवाईयों की जगह देतें हैं भद्दी-भद्दी गालियाँ, आडियो हुआ वायरल

▪️डॉक्टर सर्वेश निराला की दबंगई के आगे हॉस्पिटल स्टाफ व क्षेत्र के मरीज परेशान,

▪️ सर्वेश निराला पर पहलें भी लग चूके है कई गम्भीर आरोप, जिसमें झो डाक्टर से पैसे लेकर उन्हे छूट देना वह क्लिनिक पर दबाव डालकर पैसे लेना भी शामिल हैं,

बिजनौर जिले के नजीबाबाद सीएचसी का चिकित्सा प्रभारी समीपुर डॉक्टर सर्वेश निराला का एक आडियो वायरल हो रहीं हैं जिसमें व मरीज़ को दवाइयों की जगह भद्दी-भद्दी गालियाँ देतें सुनाई दे रहे हैं,

कोरोनकाल में भगवान की तरह पूजे जाने वाले डॉक्टर ही मरीजों को इलाज की बजाए दे रहे है गालियां व जीवन की जगह दे रहे मौत,

बिजनौर न्यूज़:- नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात है। एक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सर्वेश निराला मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार एवं गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं।

एक पत्रकार मरीज ने जब चिकित्सक प्रभारी को तबीयत खराब होने को लेकर फोन किया तो चिकित्सक प्रभारी ने दबंगई दिखाते हुए पत्रकार मरीज से गाली गलौज की गाली गलौज भी इस तरीके से की हर आदमी कानों में उंगली डाल कर बैठ जाएगा। सूत्रों के अनुसार प्रतिदिन शाम में कर लेते है मदिरा का सेवन।

चिकित्सक का कार्य होता है मरीजों की देख रेख कर मरीज को उपचार देना और एक तरफ सारी दुनिया में चिकित्सा से जुड़े हुए सभी लोगों को कामयाबी का पूरी दुनिया अवार्ड दे रही है।

पूरे संसार मे डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है वहीं डॉक्टर मरीज को फोन मरने के लिए बोल रहा है। लेकिन यहां तो कुछ अलग ही दिखाई दे रहा है। लेकिन इन चिकित्सा प्रभारी की दबंगई के आगे आदमी सोचने पर मजबूर हो जाता है कि मुझे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर इलाज करवाना है या नहीं जबकि चिकित्सक प्रभारी सर्वेश निराला को कोरोना काल में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।

लेकिन पढ़ने लिखने की सारी सभ्यता को ताक में रखकर मरीजों से फोन पर इस तरह का व्यवहार करते नजर आ रहे हैं की जैसे आदमी किसी के साथ लड़ने को तैयार है। जबकि कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिसकर्मी व मीडिया कर्मीयों को कोरोना योद्धा कहां गया है। लेकिन नजीबाबाद के चिकित्सक प्रभारी का अंदाज ही कुछ अलग है। यह चिकित्सक प्रभारी बिना गाली गलौज के

बात ही नहीं करते जिनकी एक ऑडियो वायरल हो रही है। अब देखना यह है कि योगी और मोदी सरकार इन गालियां बाज चिकित्सक पर क्या कार्यवाही करते हैं।
अतः आपको बताते चलें कि चिकित्सक से जब एक व्यक्ति ने अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी दी तो चिकित्सक आग बबूला हो गया और चिकित्सक कहने लगा कि तू कहीं भी मर जा और रात में तूने फोन क्यों किया है। चिकित्सा अधिकारी समझ नहीं पाया कि यह फोन एक आम आदमी का नहीं है बल्कि फोन करने वाला मरीज एक पत्रकार रामोद कुमार है जो कि मंगल भूमि टाइम्स से जिला प्रभारी बिजनौर है।

जब पत्रकार की तबीयत खराब हुई तो उसने क्षेत्रीय डॉ सर्वेश निराला से संपर्क किया संपर्क करते ही डॉक्टर सर्वेश निराला आगबबूला होकर पत्रकार को गंदी गंदी गाली देने लगा लेकिन पत्रकार की तबीयत अधिक खराब होने के कारण पत्रकार उसकी सारी बातें सुनता रहा और कहता रहा कि सर मेरी तबीयत खराब है। लेकिन डॉक्टर शराब के नशे में अपनी सारी हदें पार करता चला गया और पत्रकार को दवाई देने के वजह उसे गाली देता रहा और जी भर के गाली दी।

अब देखना यह है कि मोदी सरकार या फिर योगी सरकार मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले डॉक्टर सर्वेश निराला के खिलाफ क्या एक्शन लेता है। अब देखना ये होगा की क्या ऐसे असभ्य डॉक्टर पर क्या कार्यवाही होती है या नहीं और कितना अनुशासनिक दंड दिया जाएगा या फिर मरीज इनकी गालियां सुनते ही रहेंगे।

(Bijnor Express)

Aasid Aasid

Recent Posts

ख़बरदार पाकिस्तान, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजनौर के मुसलमान

🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…

2 weeks ago

बिजनौर में अज्ञात वाहन ने साईकिल सवार नाबालिक बच्चों को मारी टक्कर एक की हुई मौत दूसरे की हालत गंभीर

बिजनौर के नहटौर में फर्नीचर बनाने का काम सीखकर घर वापस लौट रहे दो किशोरों…

3 weeks ago

बिजनौर के नहटौर निवासी नसदरुद्दीन की दिल्ली में हार्ट अटैक से हुईं मौत परिजनों मे मचा कोहराम

बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक…

1 month ago

बिजनौर की गोशालाओं में भूखे प्यासे हैं गोवंश, अफसर नहीं ले रहे सुध, किसानों ने घेरा सीवीओ कार्यालय

🔸फीना गोशाला में गोवंशों की दयनीत हालत देख किसानों सीवीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन बोले…

1 month ago

तू तो भिखारी है, जूता चुराई में 50 हजार मांगे, 5000 दिए तो दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके परिवार को पीटा

बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर…

1 month ago