Bijnor Express

instagram follow

बिजनौर में कोरोना संक्रमण का कहर युवा डाक्टर सहित एक ही दिन में 5 लोगों का हुआ निधन

▪️नजीबाबाद के युवा चिकित्सक डॉ0 साकिब के निधन से नगर में शोक,

▪️बिजनौर की पूर्व विधायक रुचि वीरा के करीबी समर्थक जमाल खा की दिल्ली अस्पताल में मौत,

बता दें कि जमाल खां रूचि वीरा के करीबी खुशनूद खां के साले थे कोरोना से हुई मौत की पुष्टि शव को दिल्ली में ही दफ़नाया गया

जमाल खां

नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा निवासी डॉ0 साकिब का बीमारी के चलते उपचार के दौरान आज शाम दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया। वही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। डॉ0 साकिब नगर के मौहल्ला हवेलीतला में क्लीनिक चलाते थे।

डाक्टर शाकिब

बताया जाता है कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज उन्होंने आखरी सांस ली। वही डॉ0 साकिब के निधन की खबर सुनकर नगर के चिकित्सको में शोक की लहर है।

इससे अलग बिजनौर में आज तीन और अन्य कोरोना पाॅजिटिव मरीज़ो के निधन की खबर है,

वहीं जनपद बिजनौर में कल 30 नए कोरोना पॉजिटिव नए मरीज़, और 3 संक्रमितों की मौत हो गई,

बुढ़नपुर स्योहारा व पहाड़ी दरवाजा धामपुर निवासी दो ने टीएमयू मुरादाबाद व करमसखेड़ी नजीबाबाद निवासी ने मेरठ मेडिकल में तोड़ा दम

बिजनौर में कुल केस: 2616

बिजनौर कुल ठीक: 2134

कुल मौत: 34

एक्टिव केस: 448

बताते चलें कि दो लोगों की मृत्यु दिल्ली में हुई हैं जिसकी पुष्टि बिजनौर प्रशासन के द्वारा करना अभी बाकी है, यह खबर हम अपने विश्वसनीय सूत्रों और परिवार के लोगों के द्वारा पुष्टि करने के बाद अपने आधार पर लगा रहे हैं,

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

error: Content is protected !!