instagram follow
Ad

बिजनौर के स्वाहेडी क्वारनटाइन सेंटर से फरार कैदी गिरफ्तार, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई

▪️सुरक्षा में तैनात दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों पर चला बिजनौर पुलिस अधीक्षक का चाबुक,

बिजनौर क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक युवक फरार होने के मामले में बिजनौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। कॉरन्टीन सेंटर से फरार कैदी को पुलिस ने महज़ तीन घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।

बिजनौर के नूरपुर इलाके से फरार क़ैदी को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि आज सुबह गणना के वक़्त स्टाफ को इसकी जानकारी मिली थी कि आर्म्स एक्ट का एक मुलजिम सेंटर से फरार हो गया था,

जिसके बाद बिजनौर एसपी ने आरोपी की तलाश में 4 टीम गठित की। जिसके बाद महज 3 घंटे बाद बिजनौर पुलिस ने फरार आरोपी कैदी वाजिद को गिरफ्तार कर लिया साथ ही एसपी बिजनौर ने काम में लापरवाही बरतने के चलते एक उप निरीक्षक व दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया है,

कॉरन्टीन सेंटर से फरार कैदी मामले में एसपी बिजनौर की बड़ी कार्यवाही। कॉरन्टीन सेंटर पर बंदियों की सुरक्षा में तैनात एक दरोगा और दो सिपाही किये गए निलंबित। उ0नि0 मनफूल सिंह, कां0 कुलद्वीप और कां0 राजू को किया गया निलंबित।

निलंबित डिटेल

1-उ0नि0 मनफूल सिंह थाना को0शहर।
2-कां0 614 कुलद्वीप थाना को0शहर।
3- म0कां0 635 राजू थाना को0शहर।

बाईट:- एसपी बिजनौर

रिपोर्ट बाई तुषार वर्मा

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें