Bijnor Express

बिजनौर DM श्री रामाकांत पाण्डे ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ किया ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

🔹आने वाले पंचायती चुनावों से पहले किया वीवीपेट का निरिक्षण,

Bijnor news: जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय द्वारा आज कलैक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम का विस्तृत रूप से निरीक्षण कर वहां रखे वीवीपेट का किया गया मुआयना, सहायक जिला निर्वाचन को समय समय पर स्ट्रांग रूम की सफाई कराते रहने के दिए निर्देश-

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा अवधेश कुमार मिश्र, प्रभारी अधिकारी ईवीएम/एसओसी चकबंदी विजय कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार, राजनैतिक दलों भाजपा, कांग्रेस, सपा तथा बसपा के प्रतिनिधिगण सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे,

जिलाधिकारी श्री पाण्डेय ने ईवीएम/वीवीपेट स्ट्रांग में अपने समक्ष भूतल द्वारा पर सील लगे तालों को खुलवाया और वहां रखे गए वीवीपेट आदि का निरीक्षण किया। भूतल के निरीक्षण के दौरान वहां कुल 15 वीवीपेट पाए गए, जो सभी साफ हालत में मौजूद थे, जबकि प्रथम स्थल पर कुल 1142 वीवीपेट सुव्यवस्थित और साफ-सफाई की अवस्था में मौजूद मिले,

उन्होंने सहायक जिला निर्वाचन को निर्देश दिए कि समय समय पर स्ट्रांग रूम की सफाई कराते रहें ताकि वहां धूल आदि जमा न होने पाए। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने अपने सम्मुख दोनों तलों के मुख्य दरवाजों को सील्ड कराया,



*M.ALI INFORMATION DEPTT. BIJNOR*

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!