Bijnor Express

बिजनौर डीएम रमाकांत पांड्य ने किरतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरक्षण

◾सब कुछ सही पाए जाने पर डॉक्टर ईश्वरानन्द की पीठ थपथपाई

Bijnor: डीएम रमाकांत पांडेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर का औचक निरीक्षण किया और चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ईश्वरानन्द से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। निरक्षण के बाद जिलाधिकारी ने संतुष्टि ज़ाहिर की

प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार की दोपहर लगभग 11 बजे डीएम रमाकांत पांड्य ने किरतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरक्षण कर सबसे पहले सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया

जिसके प्रति संतुष्टि जताई उसके बाद कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी प्राप्त की जिसके बारे में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ईश्वरानन्द ने बताया की हमारे क्षेत्र में किरतपुर सीएचसी के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी पांच जगह वैक्सीनेशन किया जा रहा है और 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को रोज़ाना 300 वैक्सीन लगाई जा रही है। और 700 वैक्सीन डोज़ मौजूद है

उन्होंने आगे बताया कि यहां पर पांच बढ़े ऑक्सीजन सिलेंडर व 13 छोटे सिलेंडर है जो कि इस समय सब भरे हुए है कोई कोविड पेशेन्ट आता है तो उसके इलाज तुरन्त शुरू कर दिया जाता है और अगर ऑक्सीजन लेवल कम है तो तुरन्त ऑक्सीजन लगाई जाती है।

उन्होंने कहा कि 24 घण्टे किरतपुर स्वास्थ केंद्र की टीम उपचार के लिए तैयार रहती है। डीएम रमाकांत पांड्य वैक्सीनेशन वाले स्थान पर पहुंचे कर निरक्षण किया और किरतपुर स्वास्थ्य विभाग के प्रति संतुष्टि जताई

उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि 18 साल प्लस वाले युवकों को एक जून से वैक्सीन लगाई जाएगी सभी लोग ज़्यादा से ज़्यादा वैक्सीन लगवाएं।

इस मौके पर एसीएमओ डाक्टर निगम, नगर पालिका जेई अनुराग कमल,प्रतिरक्षण अधिकारी अरविंद चौधरी, राजीव चौहान, फार्मेसिस्ट ममता, लेखपाल सुभाष ठाकुर आदि उपस्थित रहे

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!