Bijnor news: प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेल्डर आत्मनिर्भर निधि के तहत स्ट्रीट वेल्डरों को प्रमाण पत्र वितरित किए और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल संवाद किया,
मंगलवार को नगर पालिका परिषद बिजनौर द्वारा एजाज अली हॉल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पीएम में लाइव सम्बोधन किया।
नगर पालिका परिषद बिजनौर की चेयरपर्सन श्रीमती रुखसाना की अध्यक्षता और अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी के संचालन में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में डीएम श्री रमाकांत पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिन्होंने लाभर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
एडीएम प्रशासन विनोद कुमार गौड़ और एसडीएम सदर विक्रमादित्य मलिक भी कार्यक्रम में शामिल हुए। नगर पालिका परिषद बिजनौर के चेयरपर्सन पति एंव वरिष्ठ समाजसेवी शमशाद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत बिजनौर शहर में अबतक 5 सौ से ज्यादा स्ट्रीट वेल्डरों के रजिस्ट्रेशन किए गए है। जिन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10 हज़ार रुपयों का ऋण मिलेगा। जिन रेहड़ी, पटरी और छोटे दुकानदारों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वो पालिका कार्यालय पहुचकर लाभ प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम में पालिका के सभासदगण और नगरवासी भी शामिल हुए
बिजनौर से आकि़फ अंसारी की रिपोर्ट