Bijnor Express

instagram follow

चिकित्साधिकारी राजभवन में आयोजित होने वाली बैठक में जिले के रेडक्राॅस सोसाएटी के अध्यक्ष को प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। : रमाकांत पाण्डेय

जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि माननीया राज्यपाल महोदया, उ0प्र0 की अध्यक्षता में राजभवन लखनऊ में आयोजित होने वाली बैठक में प्रतिभाग करने के लिए जिले के रेडक्राॅस सोसाएटी के अध्यक्ष को नियत तिथि एवं स्थान पर प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिला रेडक्राॅस सोसाएटी को नियमित रूप से क्रियाशील करें और उसके द्वारा जनहित के कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता रहे, ताकि जिले के लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिला स्तरीय रेडक्राॅस सोसाएटी का चुनाव कराएं और नियमानुसार कार्यकारिणी का गठन कर सोसाएटी के चेयरमेन का इन्तिखाब किया जाए।

जिलाधिकारी आज दोपहर 12ः30 बजे कलैक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला रेडक्राॅस सोसाएटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसाएटी एक महत्वपूर्ण समाजसेवी संस्था है, जिसे क्रियाशील रह कर जनहित के कार्यक्रमों का आयोजन कर जनसामान्य को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराना है

उन्होंने कहा कि सोसाएटी के बाईलाॅज में जनहित के कार्याें में नियमित रूप से क्रियाशील रहने और प्रति तीन वर्षाें में निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा चेयरमेन तथा कार्यकारिणी कमेटी का चुनाव करने कहा प्राविधान है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में रेडक्राॅस सोसाएटी को पूरी तरह क्रियाशील रहने और आमजन को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना बनाएं और जिले के लोगों को लाभान्वित करें ताकि उसकी प्रांसगिकता सिद्व हो सके।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलेन्द्र जैन, उप जिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक, उप जिला मजिस्ट्रेट कुमारी संगीता, जिला रेडक्राॅस सोसाएटी के चेयरमेन सुबोध चन्द शर्मा, सदस्य डी0के0 गुप्ता तथा चिकित्सा विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

बिजनौर से आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!