बिजनौर के चाँदपुर में दिनदहाड़े सशस्त्र बदमाश दिखाई देने से दहशत में ग्रामीण

▪️एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने गन्ने के खेतों में की कांबिंग

बिजनौर: चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चमरोला में आबादी से सटे गन्ने के खेत में दिन में पांच सशस्त्र बदमाश दिखाई देने तथा बदमाशों द्वारा शोर मचाने पर महिला को घायल कर देने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक घंटे तक गन्ने के खेतों में खाक छानी लेकिन बदमाशो का कोई सुराग नही लगा।

स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम चमरोला के जंगल में पिछले कई दिनों से ग्रामीणों को हतियारबन्द संदिग्ध दिखाई दे रहे थे। इतना ही नही एक सप्ताह सुबोध सिंह के घर में घुसे बदमाशों ने उनकी पुत्रवधू को आतंकित कर एक लाख से अधिक के सोने चांदी के आभूषण व नकदी लूट ली थी।

बदमाशों के लगातार दिखाई देने से ग्रामीण रात में जागकर अपनी सुरक्षा कर रहे थे। सोमवार की दोपहर बाद लगभग 5 बजे गांव की रहने वाली एक महिला अपनी छत पर काम कर रही थी। महिला की निगाह अचानक पीछे गन्ने के खेत में पड़ी तो वहां पर पांच सशस्त्र संदिग्ध लोगों को देखकर दंग रह गई।

महिला ने शोर मचाया तो बदमाशों ने खेत में पड़े पत्थर उठाकर महिला के ऊपर है फेके जिससे महिला चोटिल हो गई। महिला के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने दौड़कर खेत गन्ने के खेत को घेर लिया कुछ ही देर में निकटवर्ती ग्राम मिठनपुर रोनिया के सैकड़ों ग्रामीण वहां पहुंच गए और गन्ने के खेत को घेर लिया।

सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को साथ लेकर कांबिंग की लेकिन बदमाशों का पता नहीं लगा। शाम लगभग 6 बजे अपर पुलिस अधीक्षक नगर लक्ष्मी निवास मिश्र क्षेत्र के थाना हीमपुर दीपा अन्य थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर 1 घंटे तक गन्ने के खेतो में कॉम्बिंग की लेकिन बदमाशो ब का कोई सुराग नहीं लगा।

बाइट::-एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र

रिपोर्ट बाई रोहित कुमार

Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago