बिजनौर में स्योहारा की गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए AIMIM पार्टी उतरीं मैदान में

◾बिजनौर पुलिस की चांच के घेरे में भीम आर्मी का पूर्व पदाधिकारी जिसका नाम लोकेश शागर बताया जा रहा है,

◾सियासी दखल के बाद मामला गरमाने के आसार, बिजनौर पुलिस की कार्रवाई पर भी उठ रहे हैं कई सवाल,

Bijnor: में असद्दूदीन ओवैसी की पार्टी AIMIM जिला अध्यक्ष कर रहे हैं पीड़िता की मदद, जिसके बाद अब इस मामले में अभी तक शुद्ध नहीं लेने वाली अन्य दूसरी पार्टियों के भी कूदने की उम्मीद जताई जा रही है,

बता दें कि स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़नपुर निवासी मुस्तकीम पुत्र करीम बख्श ने 23/08/2020 को अपनी 16 वर्षीय पुत्री साएबा के शाम 7 बजे कि गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थीं,

बिजनौर एक्सप्रेस को रिप्ले देतें हुए बिजनौर पुलिस ने बताया है कि पीड़िता की बरामदगी होने के बाद 161 के ब्यान अंकित कर मेडिकल हेतू भेज दिया हैं, पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आधार पर अग्रिम विधिक कारवाई करेंगी,

वहीं भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने कहा है कि,भीम आर्मी गलत के साथ नहीं हो सकती बिजनौर की घटना पर मैंने खुद ssp बिजनोर से निष्पक्ष जाँच करने की माँग की है।सह आरोपी को तत्काल प्रभाव से संगठन से निष्कासित कर दिया है। परिवार की ओर से न्यायिक लड़ाई हम लड़ेगें। बहन को न्याय मिलने तक साथ खड़े हैं।भीम आर्मी सच के साथ है,

सुत्रो के हवाले से यह पता चला है कि यह घटना सामूहिक बलात्कार की हो सकतीं हैं, अगर इस तरीके का घिनौना अपराध होने की पुष्टि होतीं है तो यह जनपद के लिए बड़ी आपराधिक घटना होगीं, पूरे ही जिला प्रशासन को इस घटना का संज्ञान जल्द से जल्द लेना चाहिए,

आरोपी चंद्रशेखर आजाद के साथ

कुछ सोशल मीडिया के लोगों द्वारा इस घटना को गलत रंग देने की कोशिश की जा रही है, जिससे हमारे जनपद की प्रष्टभूमी के उपर बड़ा दाग लग सकता हैं,

(Bijnor_Express)

Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago