🔹भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने जताया कड़ा विरोध
🔹चौधरी कुलदीप सिंह ने भारतेंदु सिंह को कृषि बिलों पर चर्चा के लिए कहा,
Bijnor: भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने कहा है कि बीजेपी के पूर्व सांसद भारतेंदु सिंह द्वारा एक गाँव मे पहुच कर अमर्यादित भाषा बोलना बेहद शर्मनाक है व इन कि विकृत मानसिकता दर्शाता है,
यह वही ग्रामीण थे जिन्होंने आप को सर पर बैठाया था आप इन्ही लोगो द्वारा दिया गया सम्मान सम्भाल नही पाए इंसान का कद छोटा या बड़ा होने से मतलब नही है पर सोच कभी छोटी नही होनी चाहिये,
वहीं भारतीय किसान यूनियन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि दिनांक 7-2-20121 को गरम अंगाखेड़ी में भाजपा के पूर्व सांसद भारतेंदु जो अपने कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम पंचायत में उपस्थित थे जिसमें उन्ही के सामने एक कार्यकर्ता जाति विशेष व राकेश टिकेत पर अमर्यादित भाषा द्वारा बिना तथ्यों के आधार पर आरोप लगाना तथा जाति विशेष पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना एक सुनियोजित हमला है जिससे समाज व किसानों में भारी रोष है तथा इस तरह का आचरण एक क़ानून की दृष्टि में यह एक अपराध है तथा जनपद की शांति व्यवस्था के लिए स्वयं भारतेंदु सिंह उत्तर दाई होगे,
पूर्व सांसद भारतेंदु द्वारा कृषि कानूनों को जिस तरह से ग्राम अंगाखेड़ी में अपने ज्ञान का बखान किया है किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी सांसद जी से उनके साथ चर्चा करने चाहते हैं, ताकि किसान भ्रमित न हों फ़िलहाल इसलिए मैं सयम जिलाध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह दिनांक 10/2/2021 को 10 बजे अंगाखेड़ी में अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहूंगा अगर आप वहाँ नहीं पहुँचे तो उसके बाद भाजपा कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के का खुद पहूंचेगे,
बता दें कि जनपद के एक यू टयूब चैनल पर को इंटरव्यू देते हुए बिजनौर लोकसभा से सांसद वह जनपद के बड़े नेता राजा भारतेंद्र सिंह ने किसानों और और एक जाति विशेष पर अमर्यादित भाषा में टिप्पणी की थी जिसके बाद विवाद बढ़ गया है,
एक्सपर्ट बता रहे हैं कि यह मामला इतनी आसानी से खत्म होने वाला नहीं है अगर पूर्व सांसद ने इसे जल्द नहीं सुलझाया तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं,
बिजनौर से आकिफ अंसारी की रिपोर्ट
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…