Bijnor Express

बिजनौर पहुंची कोविड -19 वैक्सीन की पहली खेप, हेल्थकेयर वर्करों से होगीं शुरूआत

Bijnor: गुरुवार रात 8.33 पर बरेली से बिजनौर पहुंची कोविड 19 वैक्सीन 17,390 डोज की पहली खेप पहुंची बिजनौर जिले में पहले चरण में 14500 हैल्थ केयर वर्कर को पहले लगेगी डोज कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना वैक्सीन के रखरखाव का कार्य किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय (सीएमओ ऑफिस) में पूजा-अर्चना के बाद वैक्सीन को कोल्ड चेन कक्ष में सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखवाया गया।इसके पहुंचते ही बिजनौर स्वास्थ्य महकमे में एक खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने कहा कई महीनों का इंतजार खत्म हुआ और अब शुभ घड़ी का इंतजार है जब वैक्सीनेशन का टीकाकरण योद्धाओं को देने का कार्य शुरू होगा

वैक्सीन को सख्त सुरक्षा में रखा गया है. अधिकारियों की मानें तो उनकी वैक्सीन के रखरखाव को लेकर पूरी तैयारी पहले से ही थी और अब उन्हें इंतजार है तो उस शुभ घड़ी का जब इस वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होगा.

वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से प्रशासन अलर्ट है और सुरक्षा का पूरा इंतजाम यहां पर किया गया है. यही वजह है कि पुलिस के अधिकारी भी यहां पर पहुंचे हुए हैं और कड़ी सुरक्षा के बीच वैक्सीन के रखरखाव का कार्य किया जा रहा.

बिजनौर एक्सप्रेस की खास रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!