🔹साईम राजा पर जानलेवा हमले के बाद समर्थकों में भारी रोष,
🔹घटना में प्रयुक्त पिस्टल पुलिस को सौंपा, फायर मिस होने से बची जान,
Bijnor: के किरतपुर मुस्लिम फण्ड कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी व उद्धयोगपति मौहम्मद साईम राजा पर शुक्रवार की दोपहर दो युवकों ने उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब वह जुमे की नमाज़ पढ़ कर मस्जिद से बाहर निकल रहे थे,
गनीमत यह रही कि फायर मिस हो गया वरना गम्भीर घटना घट सकती थी। दोनों आरोपी फरार है पुलिस उनके घरों पर दबिश दे रही है. घटना में प्रयुक्त पिस्टल पुलिस को सौंप दिया गया है। और साईम राजा के घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है घटना की तहरीर पुलिस को देदी गई है। घटना के पीछे भूमि विवाद बताया जा रहा है। घटना से साईम राजा के समर्थकों में तीव्र रोष व्याप्त हो गया।
साईम राजा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और थाना प्रभारी जीत सिंह को तहरीर दी जिसमे कहा गया है कि वह जुमे की नमाज़ पढ़ कर मौहल्ला वलीपुरा की मस्जिद से निकल रहे थे तभी वहां पर पहले से ही घात लगाए खड़े मुसय्यब जमा खान पुत्र स्वर्गीय ग़ज़नफर जमा खान निवासी मोहल्ला अफगानान किरतपुर व दानिश खान पुत्र अब्दुल अजीज उर्फ जीजू खान निवासी मोहल्ला वलीपुरा किरतपुर ने गाली गलौच करते हुए मुझे जानसे मारने की नियत से मुसय्यब ने अपनी अंटी से पिस्टल निकाला और कनपटी पर लगाकर फयर कर दिया, इत्तेफाक से फायर मिस हो गया
तभी मेरे छोटे भाई ज़ीशान ने मुल्ज़िम मुसय्यब को दबोच लिया व तौफ़ीक़ मलिक ने मुसय्यब के हाथ से पिस्टल छीन ली तभी दूसरे आरोपी दानिश खान ने अपनी एंटी से पिस्टल निकाल कर भीड़ की तरफ तान दिया जिससे वहां भगदड़ मच गई।
दानिश मुसय्यब को साथ लेकर आइंदा मौका मिलने पर मुझे व मेरे परिवार वालो को जानसे मारने की धमकी देते हुए भाग गए। तहरीर में आगे कहा गया है कि मुसय्यब से छीना हुआ पिस्टल देखने में विदेशी प्रतीत होता है जोकि दरोगा मीर हसन को सौंप दिया गया है।
थाना प्रभारी जीत सिंह का कहना है कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दूसरी ओर साईम राजा का कहना है कि मुझ पर किया गया जानलेवा हमला भूमि विवाद के चलते किया गया है उन्होंने आरोपी मुसय्यब के ताऊ से जो ज़मीन खरीदी है उसमें मुसय्यब से मेरा कोई लेना देना नही है विवाद ताऊ भतीजे के बीच काफी समय से चलता आ रहा है जिससे मेरा कोई वास्ता मतलब नही है
(Bijnor Express)
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…