Bijnor Express

Bijnor हल्के-फुल्के विरोध के बीच बहुमत के साथ पास हुई सदर नगर पालिका परिषद बिजनौर की बौर्ड मीटिंग

🔹चेयरपर्सन श्रीमती रुखसाना परवीन ने सभासदों का किया आभार व्यक्त,

🔹नामित वह अन्य कुछ सभासदों द्वारा शोर-शराबे के कारण कार्यालय में श्रध्दांजलि सभा की जगह रखा गया मौन व्रत,

Bijnor: नगर पालिका परिषद बिजनौर की बौर्ड मीटिंग बहुमत से पास हुई मीटिंग में 2020-2021 के आय-व्यव का ब्यौरा रखा गया जिसको सभासदों ने बहुमत के आधार पर पास किया मीटिंग में कुछ सभासदों ने कुछ प्रस्तावों पर विरोध भी दर्ज किया, लेकिन बहुमत में समर्थन मिलने के बाद मीटिंग पास होने की घोषणा की गई,

आज नगर पालिका परिषद बिजनौर के एजाज अली हॉल पार्क में चेयरपर्सन श्रीमती रुखसाना परवीन की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी के संचालन में बजट की बौर्ड मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में लिपिक सईदउर रहमान ने एजेंडा पढ़कर सदस्यों को सुनाया,

मीटिंग की शुरुआत में नामित सभासद हरजिंदर कौर, विनय राणा, नीरज शर्मा आदि ने उत्तराखंड में आई प्राकतिक आपदा में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के बाद मीटिंग स्थगित करने को कहा। जिसका बाकी सभासदों ने विरोध किया और मीटिंग की कार्यवाई के बाद श्रद्धांजलि देने को कहा। जिसको लेकर विवाद भी हुआ

मीटिंग में रखे गए आय-व्यय का रजिस्टर भी मंगवाया गया। जिसकी सभासदों ने समीक्षा भी की। जिसके बाद बौर्ड में रखे गए सभी प्रस्तावों पर सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की। कुछ सभासदो ने प्रस्तावों पर अपना विरोध भी दर्ज कराया, लेकिन बहुमत के सदस्यों ने अपना समर्थन देकर मीटिंग पास कराई

मीटिंग में नामित सभासद नीरज शर्मा व विनय राणा ने विरोध दर्ज कराया (जिन्हें प्रस्तावों पर सहमति व असहमति का अधिकार नहीं) जिन्हें निर्वाचित सभासद सलीम अंसारी, खालदा बेगम, ज़ुल्फ़िकार बेग उर्फ बेबी और खालदा बेगम, गुलाब आदि अन्य कुछ अल्पमत के सभासदो ने अपना समर्थन दिया

जिनके विरोध को अल्पमत के कारण कोई महत्व नहीं दिया गया और बौर्ड मीटिंग बहुमत के साथ पास हुई। बैठक में सभासद नसरीन, रज़ि अहमद, वसीक अहमद, गुलाब अहमद, संजय विश्नोई, बुशरा परवीन, कृष्ण गोपाल आर्य, धनश्याम दास गुप्ता, राधा रानी, हितेश तुली, दीपक गर्ग मोनू, शर्मिष्ठा चौधरी, विनोद तोमर, शादाब एडवोकेट आदि ने अपना समर्थन देकर पास कराया

मीटिंग की कार्यवाई के बाद उत्तराखंड में आई आपदा में मारे गए लोगों को श्रध्दांजलि देने के लिए चेयरपर्सन व अन्य सभासदों ने निर्णय लिया, लेकिन नामित सभासद व अन्य कुछ सभासदों द्वारा किए गए शोर-शराबे के कारण मौन धारण नहीं हो सका,

जिसके बाद चेयरपर्सन ने सदस्यो को अपने कार्यालय में आमंत्रित किया और वहां पालिका स्टाफ के साथ दो मिनट का मौन घारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें विरोध करने वाले सभासद शामिल नहीं हुए,

Bijnor Express you tobe चैनल पर पूरी रिपोर्ट 🔗बहुमत के साथ पास हुई बिजनौर सदर की नगर पालिका परिषद की बौर्ड मीटिंग, चेयरपर्सन ने किया सभी का आभार व्यक्त,

https://youtu.be/BAvewG7k35s

“बिजनौर से आकिफ अंसारी की यह खास रिपोर्ट”

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!