instagram follow
Ad

Bijnor ख़ाकी वर्दी ने बेकसूर पर दिखाया अपना रोब, थर्ड डिग्री देकर युवक को किया अधमरा

🔹युवती को भागाने पर शक की बिना पर थाने में दी थर्ड डिग्री, पीटते पीटते युवक को किया अधमरा अस्पताल में भर्ती

🔹बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने दरोगा सहित दो सिपाहियों को किया निलंबित,

Bijnor: आप को बता दें कि विरेन्द्र पुत्र घसीटा निवासी ग्राम महेश्वरी थाना मण्डावर जनपद बिजनौर द्वारा अपनी पुत्री के अपहरण के संबंध में थाना मण्डावर पर गांव के ही कपिल के विरूद्ध तहरीर दी हुई है जिसमें पुलिस ने कार्यवाही में पाया कि वीरेंद्र व उक्त लड़की हरिद्वार में रह रहे वीरेंद्र के दोस्त के कमरे पर गए थे

आरोपी दरोगा

जिसके बाद पुलिस ने अर्पित को करीब दो बार पूछताछ के लिए बुलाया परंतु बीते दिन जब दरोगा अशोक कुमार ने कपिल के दोस्त अर्पित को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसके साथ मारपीट करते हुए उसका पैर तोड़ दिया,

🔹दरोगा अशोक कुमार व दो पुलिस कर्मियों को पूछताछ के लिए लाए युवक को बेरहमी से पीटना पड़ा महंगा, दरोगा सहित दो सिपाही निलंबित,

उधर अर्पित के पिता ने एसपी डॉ धर्मवीर सिंह से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि उक्त दोनों युवक युवती अर्पित के कमरे पर गए थे, जिसके बाद अर्पित ने उन्हें शरण देने से मना करते हुए कपिल के परिजनों को सूचित कर दिया था परंतु दरोगा अशोक कुमार, व सिपाही विशाल तोमर और डालडा शर्मा के अभद्र व हिंसात्मक व्यवहार के चलते उनका बेटा आज अपाहिज होने को तैयार है,

उधर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक अशोक कुमार सहित दोनो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उक्त प्रकरण की जांच सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता को सौंपी है,

पूछताछ के लिए लाए युवक को बेरहमी से पीटना पड़ा महंगा , दरोगा सहित दो सिपाही निलंबित, पूरी रिपोर्ट हमारे बिजनौर एक्सप्रेस यू टयूब चैनल पर,

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें