Bijnor: शुक्रवार को झालू कस्बे में हुए रचित हत्याकांड का फरार आरोपी आसिफ ने आज पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया जिसे गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ ले गई है,
आप को बता दें कि कस्बा झालू में शुक्रवार को चार युवकों ने रचित पुत्र बबलू निवासी ग्राम सिहोरा गिरधर थाना कोतवाली शहर की गोली मारकर हत्या कर दी थी इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी,
पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि पांचवा आरोपी आसिफ पुत्र हसनैन निवासी निकट जामा मस्जिद झालू फरार था,
आसिफ की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने उस पर ₹25000 का इनाम भी घोषित किया था। सोमवार को आसिफ ने आज अपने घर से पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया जिसे पुलिस अपने साथ ले गई है।
बिजनौर जिले के हल्दौर थाना इलाके के झालू कस्बे में कल दिनदहाड़े एक रचित नाम के युवक की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गयी थी। रचित के चारो हत्यारो को पुलिस ने मौके से ही पकड़ लिया था जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया था
पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक मृतक रचित की क्राइम हिस्ट्री थी। मृतक रचित के खिलाफ हल्दौर और बिजनौर थानों में चार संगीन मुकदमे दर्ज थे और मृतक के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्यवाही भी कर रखी थी
Report by Bijnor express