जिला बिजनौर के पोल्ट्री व्यापारी शुक्रवार को भारी तादाद में जिला अधिकारी उमेश मिश्रा जिला बिजनौर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन जिला बिजनौर से मिलकर पोल्ट्री कारोबार में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। और डीएम उमेश मिश्रा के आदेशानुसार एसडीएम जिला बिजनौर को ज्ञापन सौंपा
जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने पोल्ट्री कारोबारियों से कहा कावड़ मार्गो को छोड़कर हमारे द्वारा किसी को भी कारोबार बंद करने का आदेश नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री के आदेशा अनुसार कावड़ मार्गो पर ही मीट की दुकानें बंद रहेंगी। किसी का भी कारोबार बंद नहीं करा जाएगा ।
इसी के साथ साथ जिला अधिकारी ने एसपी साहब से मिलने की सलाह दी। कहा मैं भी उनसे इस संबंध में कह रहा हूं आप भी उनसे जाकर मिल ले। उसके बाद सभी पोल्ट्री कारोबारी एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी साहब से अपनी समस्याओं को बताया। पोल्ट्री कारोबारियों से वार्तालाप करते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया। जिस काम के बंद करने के हमारे द्वारा आदेश नहीं हुए हैं उस काम को खोलने के हम क्या आदेश दें।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा हमारे द्वारा इस तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। कहां कावड़ मार्गों पर मीट की दुकानें बंद करने के प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश थे उन्हीं का पालन कराया जा रहा है। कावड़ मार्गो को छोड़कर किसी पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा यदि किसी कारोबारी का उत्पीड़न या किसी पोल्ट्री से संबंधित गाड़ी वाले का पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया गया हो तो हमें बताएं हम तुरंत उस पर कार्यवाही करेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कारोबारियों को संतुष्ट तरीके से जवाब देते हुए कहा कि सभी कारोबारियों को एक दूसरे के त्यौहार के प्रतिष्ठा के साथ चलना चाहिए ऐसा कोई काम ना हो जिससे एक समुदाय से दूसरे समुदाय के लोगों को ठेस पहुंचे।
उन्होंने कहां दुकानदारों को भी अपनी सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने चाहिए एवं पैकिंग व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए डिस्पोजल सिस्टम अच्छे प्रकार से करना चाहिए। जिससे रास्ते में आने जाने वाले किसी को यह भी एहसास ना हो कि हम लोग क्या लेकर आ रहे हैं और क्या लेकर जा रहे हैं।
एक दूसरे की मर्यादा का ख्याल रखते हुए अपने कार्य को शांतिपूर्वक करें। और देश की मर्यादा का ख्याल रखते हुए एक दूसरे का ख्याल रखते हुए जिससे किसी को कोई तकलीफ भी ना पहुंचे जिससे समाज में अच्छा पैगाम जाए इस तरह से शांति पूर्वक अपने कारोबार को करें।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आक़िफ़ अंसारी
©️BijnorExpress
जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद में आज दिनांक 10 नवंबर 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी…
बिजनौर के किरतपुर मे विवादित दुकान पर कब्जा करने की नियत से भरत सिंह ने…
बिजनौर के अफजलगढ़ में बहादरपुर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ उप गन्ना आयुक्त…
टिहरी से भागकर लाई नाबालिक युवती को पुलिस ने नजीबाबाद से किया बरामद। सलमान व…
बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद आजाद चौक पर आज ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सघन वाहन…
बिजनौर के नजीबाबाद रोड पर शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ, जब आवारा पशु को…