जनपद बिजनौर के अफजलगढ़़ थाना क्षेत्र के गांव सीरवासुचंद मे दर्दनाक हादसे में दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची घर में खेल रही थी तभी उस पर किचन की दीवार गिर गए। मलबे में दबने से बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया
शनिवार को सुबह दस बजे के करीब गांव सीरवासुचंद निवासी नफीस अहमद अल्वी की दस वर्षीय पुत्री आफिया परवीन गांव के ही बच्चों के साथ अपने घर की छत पर खेल रही थी। जैसे ही आफिया परवीन दीवर के नजदीक पहुंची तभी उस पर किचन की दीवार गिर गई। मलबे में दबने से बच्ची की मौत हो गई। बच्चों की चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिजन सहित पड़ोसी छत की ओर दौड़े और मासूम बच्ची को खून में लथपथ देख परिजन उसे चिकित्सक के यहां ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दीवार गिरने से मौसम बच्ची की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार धामपुर जययेन्द्र सिंह व लेखपाल बृजमोहन सिंह ने परिजनों से घटना की जानकारी ली मामले की जांच शुरू कर दी है। शासन स्तर से परिजनों को मदद का भरोसा दिलाया। चाचा रियासत हुसैन का कहना है कि दूसरे मंजिल पर किचन बनाने के लिए दीवार बना हुआ था।
किचन का लेंटर नहीं पड़ा था। बरसात की वजह से दीवार पूरी तरीके से गीला हो गया था। भतीजी आफिया मदरसे में पढ़कर आकर गांव के ही बच्चों के साथ अपने घर की छत के ऊपर ही खेल रही थी। खेलते-खेलते ही वह दीवार के पास पहुंची तभी दीवार उसके ऊपर ही गिर गई। मलबे में दब जाने से मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आनन-फानन में परिजन व आसपास के लोगों ने मलबे को हटाया।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। वही दस वर्षीय मासूम बच्ची का पिता नफीस अहमद कबाड़ की फेरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मासूम बच्ची अपने पीछे रोता बिलखता पूरा परिवार छोड़ गई है। दर्दनाक हादसे में दीवार गिरने से मासूम बच्ची की मौत की सूचना मिलने पर मृतिका के आवास पर ग्रामीणों का तांता लगा हुआ था
अफजलगढ़ से हमारे साथी मोहम्मद शुऐब की यह रिपोर्ट
©Bijnor express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…