जनपद बिजनौर के अफजलगढ़़ थाना क्षेत्र के गांव सीरवासुचंद मे दर्दनाक हादसे में दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची घर में खेल रही थी तभी उस पर किचन की दीवार गिर गए। मलबे में दबने से बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया
शनिवार को सुबह दस बजे के करीब गांव सीरवासुचंद निवासी नफीस अहमद अल्वी की दस वर्षीय पुत्री आफिया परवीन गांव के ही बच्चों के साथ अपने घर की छत पर खेल रही थी। जैसे ही आफिया परवीन दीवर के नजदीक पहुंची तभी उस पर किचन की दीवार गिर गई। मलबे में दबने से बच्ची की मौत हो गई। बच्चों की चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिजन सहित पड़ोसी छत की ओर दौड़े और मासूम बच्ची को खून में लथपथ देख परिजन उसे चिकित्सक के यहां ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दीवार गिरने से मौसम बच्ची की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार धामपुर जययेन्द्र सिंह व लेखपाल बृजमोहन सिंह ने परिजनों से घटना की जानकारी ली मामले की जांच शुरू कर दी है। शासन स्तर से परिजनों को मदद का भरोसा दिलाया। चाचा रियासत हुसैन का कहना है कि दूसरे मंजिल पर किचन बनाने के लिए दीवार बना हुआ था।
किचन का लेंटर नहीं पड़ा था। बरसात की वजह से दीवार पूरी तरीके से गीला हो गया था। भतीजी आफिया मदरसे में पढ़कर आकर गांव के ही बच्चों के साथ अपने घर की छत के ऊपर ही खेल रही थी। खेलते-खेलते ही वह दीवार के पास पहुंची तभी दीवार उसके ऊपर ही गिर गई। मलबे में दब जाने से मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आनन-फानन में परिजन व आसपास के लोगों ने मलबे को हटाया।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। वही दस वर्षीय मासूम बच्ची का पिता नफीस अहमद कबाड़ की फेरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मासूम बच्ची अपने पीछे रोता बिलखता पूरा परिवार छोड़ गई है। दर्दनाक हादसे में दीवार गिरने से मासूम बच्ची की मौत की सूचना मिलने पर मृतिका के आवास पर ग्रामीणों का तांता लगा हुआ था
अफजलगढ़ से हमारे साथी मोहम्मद शुऐब की यह रिपोर्ट
©Bijnor express
पत्रकार के हत्यारो की गिरफ्तारी जल्द हो आत्मरक्षा के लिए सस्त्र लाइसेंस की माँग बिजनौर…
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…
🔸थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि किसी भी अफवाहें पर ध्यान न दें। क्षेत्र में…