जनपद बिजनौर के थाना थाना चाँदपुर के नज़रपुर में कुछ लोगो द्वारा एक युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया है। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान विशाल उर्फ गोलू उम्र 22 वर्ष पुत्र हिर्देश शर्मा निवासी ग्राम अलावलपुर थाना चांदपुर के रूप में हुई थी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक (विशाल) को किसी भारी हथियार से वार करने व गोली लगने से उसकी हत्या होना पाया गया। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर थाना चांदपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना चांदपुर पुलिस को निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी चांदपुर के पर्यवेक्षण में थाना चांदपुर पुलिस ने विवेचनात्मक कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर बागडपुर रेलवे स्टेशन के पास से अभियुक्त निपेन्द्र उर्फ भोलू पुत्र चन्द्रपाल सिंह नि0 ग्राम नजरपुर थाना चांदपुर को गिरफ्तार किया अभियुक्त कि निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त तमन्चा व लकड़ी की चारपाई का पाया तथा मृतक विशाल की मो0सा0 सं0 UP21AJ3597 को उसके घर से बरामद किया गया।
अभियुक्त निपेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि मृतक विशाल उसका अच्छा दोस्त था वह दोनो एक साथ घूमते तथा शराब पीते थे। दिनांक 25 जनवरी को विशाल उसके घर पर अपनी मोटर साइकिल से शराब पीने के लिए आया तथा उन दोनो ने शराब पी तथा विशाल उससे शराब के लिए और पैसो की मांग करने लगा। उसके द्वारा मना किये जाने पर विशाल उपरोक्त घर के सामने खड़ा होकर जोर-जोर से गन्दी गन्दी गालिया देने लगा।
जिससे झुब्ध होकर उसने घर पर पड़े लकडी की चारपाई के पाया से उस पर कई वार किये तथा अपने पास रखे तमन्चे से विशाल को गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पकडे जाने के डर से उसने चारपाई के पाया व तमन्चा तथा विशाल की मो0सा0 को घर के कमरे में छिपाकर फरार हो गया था।
बिजनौर में शराब पिलाने को लेकर विवाद में दोस्त ने विशाल की गोली मारकर की थी हत्या। पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता आक़िफ़ अंसारी बिजनौर
©Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…