▪️जिला जेल में क्रिसमस के उपलक्ष्य में मोटिवेशनल, सांस्कृतिक एवं कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन!
बिजनौर प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह की कड़ी मेहनत लगन निष्ठा एवं दमदार शैली व उच्चाधिकारियों का मार्गदर्शन भी शैलेंद्र प्रताप सिंह का मार्गदर्शन कर रहा हैं और प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कारागार में ऐसा चमत्कार कर दिखाया तथा जेल को एक आदर्श जेल की और करके दिखा दिया उनके द्वारा जेल में कराएं गये उनके कामो को खूब सराहा भी जा रहा हैं।
जिला कारागार बिजनौर में प्रेमधाम आश्रम नजीबाबाद के फादर शिबू एवं फादर शाजू के नेतृत्व में सेंट जोसेफ स्कूल बिजनौर के बच्चों द्वारा क्रिसमस के उपलक्ष्य में मोटिवेशनल, सांस्कृतिक एवं कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रार्थना नृत्य के माध्यम से ईश्वर की महिमा का वर्णन किया गया। बन्दियों के उत्साहवर्धन हेतु विद्यार्थियों द्वारा प्रेरक नृत्य तथा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा आशा की किरण नामक नाटक का मंचन भी किया गया। एक अन्य कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने अंधेरे से उजाले की ओर नामक नाटक प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम को एक नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर फादर शिबू ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के अन्त में कारागार के प्रभारी अधीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने संस्था के फादर शिबू, उनके अन्य सहयोगियों तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों का इस कार्यक्रम के आयोजन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने अपने सम्बोधन में बन्दियों से प्रभु ईसामसीह के मूल सिद्धान्तों प्रेम, शान्ति एवं मानवता के कल्याण की भावना को अपने भीतर समाहित करने का आहवान किया गया, साथ ही बन्दियों से पुनः कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए मास्क का प्रयोग करने एवं कोविड नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करने की अपील की गयी। इस अवसर पर उपकारापाल अरविन्द कुमार व लक्ष्मी देवी तथा अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
©Bijnor express
भारतीय किसान मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दिया साहनपुर बिजली घर पर दिया धरभारतीय किसान…
गाजियाबाद के खोड़ा क्षेत्र में एक होटल पर थूक लगी रोटियां बनाने का दावा करते…
बिजनौर के नहटौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में महत्व में भव्यता और अनुशासन…
बिजनौर के झालू कस्बे में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव तालाब में मिलने…
बिजनौर के साहनपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत गांव खलीलपुर निवासी नवीन अपनी माता ममता को…
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में एक मोबाइल फटने की…