🔸इस मौके पर शहर के जनप्रतिनिधी व गणमान्य लोग रहे मौजूद
बिजनौर के नजीबाबाद में आधुनिक सुविधाओं से लैस अलशिफा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ। शहर के जनप्रतिनिधी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर फारूक के वालिद, बड़े भाई विधायक तस्लीम अहमद ने फीता काटकर किया सयुंक्त रूप से किया
आपको बता दें कि आज नजीबाबाद हरिद्वार रोड पर आधुनिक सुविधाओं से लैस अलशिफा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ जिसमे शहर के गणमान्य लोग शामिल रहे हुए ईस अवसर पर विधायक हाजी तसलीम ने कहा कि हमारे शहर नजीबाबाद में एक अच्छे हॉस्पिटल की जरूरत थी जो कि हर तरह की बीमारियों के डॉक्टर हर समय तैयार रहें शिफा हॉस्पिटल में सभी तरह के डॉक्टर उपस्थित रहेंगे
इस अवसर पर डॉक्टर फारुख ने बताया कि शहर में अनेक हॉस्पिटल है सभी में तरह-तरह की बीमारियों का इलाज होता है पर मेरी तमन्ना है कि मैं अपने शिफा हॉस्पिटल में इंटरनेशनल लेवल की सुविधा नजीबाबाद वासियों को दे सकूं और हर तरह की बीमारियों का इलाज शिफा हॉस्पिटल में हो सके
उनका कहना है कि मैं पिछले 12 साल से नजीबाबाद में कार्य कर रहा हूं नजीबाबाद में जो डिपार्टमेंट नहीं है वह मैं अपने शिफा हॉस्पिटल में लाना चाहता हूं और शहर वालों को 6 was सुविधा देना चाहता हूं मैं अपने हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजिस्ट डेंटिस्ट आदि सभी प्रकार के डाक्टर यहां पर अगले 1 या 2 महीने में शहर वासियों की सेवा के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नसीम अहमद व साकिब ज़ैदी साहनपुर नजीबाबाद
©Bijnor Express
🔸ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की मौत परिजनों में…
🔸डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। तैनाती होनी बाकी बताई जा रही थी। बिजनौर…
जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए…
बिजनौर में दर्जनों साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और हंगामा…
जनपद भर में बिजनौर के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग सत्र का…
🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड London:…