▪️नगीना पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में AIMIM जिलाध्यक्ष सहित 2 लोगों को हिरासत में लिया था!
बिजनौर AIMIM के जिलाध्यक्ष अब्दुला गुलज़ार के जेल से बाहर आने पर समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत आप को बता दे कि बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जंहा प्रदेश के कई जिलों में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर एक समुदाय के लोगो ने प्रदर्शन किया था तो वंही बिजनौर जनपद में भी जुमे के दिन कुछ यूवको को पुलिस द्वारा धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था
जिनमे जनपद बिजनौर के तीन थाना क्षेत्रों से 4 युवको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था उन्ही में से एक AIMIM के जिलाध्यक्ष अब्दुला गुलज़ार को पुलिस द्वारा एक विशेष समुदाय को उकसाने और आपसी सौहार्द को बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया था।
बीती शाम कोर्ट के आदेश के बाद AIMIM के जिलाध्यक्ष अब्दुला गुलज़ार को रिहा कर दिया गया जिनकी रिहाई के दौरान पार्टी के युवा समर्थकों ने उनका फूल माला पहनाकर जेल से निकलने के बाद स्वागत किया
बिजनौर की नगीना पुलिस ने नजीबाबाद निवासी AIMIIM के जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला गुलज़ार क़ासमी को हिरासत में ले लिया था उन पर आरोप था कि व नगीना थाना क्षेत्रान्तर्गत पुरानी मुंशिफी के पास धार्मिक भावनाएं भड़काने का कार्य कर रहे थे,
सूचना पर मौके पर पहुंची नगीना पुलिस ने AIMIIM जिलाध्यक्ष सहित दो और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नगीना के निर्देशन में थाना नगीना पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार किया था,
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।
©Bijnor Express
🔸ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की मौत परिजनों में…
🔸डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। तैनाती होनी बाकी बताई जा रही थी। बिजनौर…
जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए…
बिजनौर में दर्जनों साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और हंगामा…
जनपद भर में बिजनौर के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग सत्र का…
🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड London:…