हमारा परिवार नशा मुक्त परिवार मुहिम के तहत आज दिनांक 26 मई 2022 को मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल मंडावर में नशा मुक्त युवा बिजनौर जागरूकता एवम संकल्प क्रायक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरवेंद्र राणा ने छात्रों को नशे को परिभाषित करते हुए बताया कि ऐसे मादक पदार्थों का सेवन जिससे हमारे शरीर में उत्तेजना पैदा होती है या जो दशा बनती है उससे मनुष्य का मस्तिष्क क्षुब्द हो जाये नशा कहलाता है !
आज समाज में नशा एक महामारी का रूप धारण कर चुका है, खासतौर पर युवाओं में नशा एक फैशन बन चुका है और एक दूसरे को देखकर युवा नशे में पड़ रहे हैं शुरू शुरू में तो शौक़ में नशे का सेवन करते हैं लेकिन ज़ल्द ही नशे के आदि बन जाते हैं और उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है और उन पर नशेड़ी का ठप्पा लग जाता है और परिवार में, समाज में, रिश्तेदारों में उनको सम्मान की दृस्टि से नहीं देखा जाता !
हरवेंद्र राणा ने छात्रों को बताया कि इस उम्र में कहाँ और किन जगहों पर उनको सावधानियां बरतनी होंगी ताकि वो नशे से दूर रह सकें, दोस्तों की बर्थडे पार्टियाँ, शादियाँ, चुनावी रैलियाँ, प्रमोशन पार्टियाँ, आदि छोटे छोटे ओकेजन पर होने वाली पार्टियों से सावधान होने की ज़रूरत है और अभिभावकों को भी बच्चों पर ध्यान देना होगा क्योंकि नशे में पड़ने से पहले 1 प्रतिशत प्रयास भी सफ़ल होता है जबकि उसी के वनस्पत नशे की लत लगने के बाद 99 प्रतिशत प्रयास भी असफ़ल हो जाते हैं !
किसी भी चीज़ से जानकारी ही बचाव है, ग़लत दोस्तों या ग़लत लोगों की संगत से बचें सही और ग़लत की पहचान करना सीखें और आज एक संकल्प लें कि जीवन में कभी भी नशे का सेवन नहीं करेंगे, ग़लत चीजों का सहारा नहीं लेंगे, परिवार, समाज व राष्ट्र के प्रति जो हमारी ज़िम्मेदारी बनती है उस पर पूरा उतरेंगे !
कार्यक्रम के अन्त में स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ संजीव राठी जी ने नशे से होने वाली शारीरिक व आर्थिक हानि के बारे में छात्रों को जागरूक किया और जीवन में नशे से दूर रहने की हिदायत दी और मुख़्य अतिथि हरवेंद्र राणा का एम ई पी एस परिवार की तरफ़ से स्वागत किया और उनके द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम में पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया !
कर्याक्रम में छात्र, छात्राओं, अभिभावकों, व स्कूल के स्टाफ ने हिस्सा लिया जिनमें मुख़्य रूप से महावीर सिंह, संजीव कुमार, प्रभास फौजी, ब्रजवीर सिंह आदि कार्यक्रम में शामिल रहे !
बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
मंडावर से हमारे संवाददाता राफे अंसारी की यह रिपोर्ट
©Bijnor express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…