Bijnor Express

Bijnor: नहर मे डूबने वाली महिला की लाश मिली 2 बच्चे अभी भी लापता,

▪️जाखो राखे साईयां–मार सके ना कोई! डॉक्टर द्वारा मृत घोषित बच्चा घर आ कर आया होश में जहाँ उसका अब नीजी अस्पताल में इलाज़ चल रहा हैं,

▪️हलका दरोगा धर्मेंद्र ने इंसानियत का परिचय देते हुए बच्चे के इलाज़ के लिए अपनी जेब से पांच हज़ार रुपये दिए- वहीं शवो की तलाश मे भी स्वयं उतरे नहर मे चारो और धर्मेंद्र सिंह की प्रशंसा,

Bijnor: किरतपुर,ग्राम भरेखी की नहर मे गौरव की पत्नी सुनीता ने ग्रह क्लेश के चलते अपने 3 बच्चो को लेकर नहर मे छलांग लगा दी थी जिसमे 3 माह के बच्चे को बचा लिया गया था बाकी 2 बच्चे और महिला की गोताखोर व पुलिस द्वारा काफी तलाश करने के बाद महिला की लाश मिल गयी परन्तु दोनो बच्चो का अभी तक पता नही चला ग्रामीण व पुलिस प्रशासन बच्चो की तलाश मे अभियान चलाये हुए है,

वही महिला का शव मिलने से गांव मे शोक की लहर है,वहीँ जनता मे पुलिस की छवि को शानदार बनाते हुए भनेड़ा चौकी दरोगा धर्मेंद्र सिंह ने बच्चे के इलाज के लिए 5 हज़ार रुपये अपने पास से दिये जिससे उसका इलाज हो सके,दरोगा का ये शानदार कदम की चारो और प्रशंसा हो रही है पहले भी अनेक बार दरोगा धर्मेंद्र सिंह गरीब लोगों की खामोशी से ऐसे ही मदद करते चले आरहे है,

दरोगा धर्मेंद्र सिंह अपनी टीम सिपाही सन्दीप व राहुल के साथ बच्चो की तलाश मे वर्दी उतार कर स्वयं नहर मे उतर गए गोताखोर व ग्रामीणों ने उनको ऐसा करते देख जोश से भर गए और सराहना करने लगे, धर्मेन्द सिंह अपनी साफ और दानवीर छवि से छेत्र के लोगों मे जगह बनाये हुए है।

(Report by Rohil Khan)

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!