🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा
बिजनौर जिले के शेरकोट नगर मे दो दिवसीय तबलीगी जमात का इज्तमा आज सुबह से शुरु हो चुका है। गुरूवार की दोपहर बाद से जमातो का इज्तमागाह मे आने का सिलसिला शुरू हो गया था जो आज सुबह तक जारी रहा
जानकारी के अनुसार बिजनौर जिले के शेरकोट नगर में भानौटी रोड स्तिथ मैदान मे होने वाले दो दिवसीय इज्तमा की पिछले कई दिनों से तैयारियां जोरो से चल रही थी। आज सुबह फजर की नमाज के बाद से इज्तमा शुरु हो गया।
दिल्ली मरकज से तशरीफ़ लाए मुफ्ती साजिद ने इज्तमा को ख़िताब करते हुए मुसलमानो से दीन के रास्ते पर चलने को कहा उन्होंने अल्लाह के रास्ते पर निकलने और बुराइयां छोड़ने पर जोर दिया।
बता दे की दो दिवसीय इज्तमा मे आने वाले लोगो की खदमत के लिए लगभग 100 नाश्ते,खाने, पानी व फ्री मेडिकल लगाये गये है। साथ ही इज्तमा मे सैकड़ो शौचालय के साथ वजुखाने की भी व्यवस्था की गई है।
नजीबाबाद निवासी वसीम क़ुरैशी की जानिब से भी इज्तेमा में खाने का होटल लगाया गया है , वहीं नजीबाबाद के वार्ड नम्बर 16 के सभासद Chand Siddiqui की जानिब से शेरकोट में होने वाले इज्तिमा में शिरकत करने वाले हज़रात के लिए 21 dec को फ़्री बस सेवा का इंतेज़ाम किया गया है।
इज्तमा आयोजकों द्वारा इज्तमा मे व्यवस्था बनाये रखने के लिए सैकड़ो वॉलिंटियर्स बनाए गए जो की यातायात व्यवस्था से लेकर इज्तमागाह तक खिदमत करने का काम कर रहे हैं। इज्तमा मे प्राइवेट एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा की दृष्टि से अफजलगढ़ सर्किल की पुलिस इज्तमा के आसपास मौजूद है। पुलिस और वॉलिंटियर्स मिलकर हाइवे पर यातायात व्यवस्था को संभाल रहे हैं। आज यानी शुक्रवार को मरकज से आने वाले उलेमा ए हजरात इज्तमागाह पहुंचकर हाजरीन को ख़िताब करेंगे और कल शनिवार को सुबह 11 बजे दुआ होगी।
गुरूवार की शाम एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार पुलिस बल के साथ इज्तमागाह पहुंचकर वस्यवस्थाओ का जायजा लिया था और थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे व्यवस्थित ढंग से हो रहे इज्तमा मे हजारों युवा बुजुर्ग और बच्चे बढ़ चढ़कर खिदमत के काम मे लगे हुए है।
इज्तमा होने से नगर क्षेत्र में रौनक का माहौल दिखाई दे रहा है। इज्तमा मे पहुंचने वाले लोगो के वाहन खड़े करने के लिए पांच जगह पार्किंग स्थल बनाये गए है। इज्जतमा मे लोगो के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम शेरकोट
© Bijnor Express
बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक…
🔸फीना गोशाला में गोवंशों की दयनीत हालत देख किसानों सीवीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन बोले…
बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर…
बिजनौर में नजीबाबाद के हर्षवाडा मे असपा की मीटिंग का आयोजन किया गया जीशान अंसारी…
आवास विकास बिजनौर में दो युवा मित्रों ने जैविक खेती के क्षेत्र में एक नई…
बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद के कटरा चेतराम निवासी नमन गुप्ता के द्वारा प्रेस को…