14 फरवरी 2019 को पुलवामा टेरर अटैक मे हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए थें, बता दें कि कल उसी आतंकी हमले की पहली बरसी थीं, और पूरा देश अपने जाबांज शहीदों की शहादत को नमन कर रहा था,
इसी संदर्भ में मंडावली में स्थित हसन मार्केट से शुरू हुआ कैंडल मार्च हाईवे रोड से होते हुए मंडावली अड्डे पर आकर समाप्त हुआ श्रद्धांजलि के दौरान युवाओं ने हमले के दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की और कैंडल मार्च निकाला,
यह मार्च सचिन राठी वह अनुज चौधरी के नेतृत्व में निकाला गया इस दौरान युवाओं ने मांग की कि भविष्य में सेना को पूरी तरीके से आधुनिक हथियार मुहैया कराए जाएं और सरकार ऐसे इंतजाम करें कि सेना पर इस तरह के हमले फिर ना हो इस दौरान सचिन राठी अनुज चौधरी मोहम्मद अजीम मुकुल कुमार प्रेमपाल सिंह आदि मौजूद रहे
🔹ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि
किरतपुर के साई ताइक्वांडो एकेडमी में भी पुलवामा टेरर अटैक हमले हुए शहिदो को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एकेडमी के सेक्रेटरी व कोच हिमांशु भारती ने बताया के जहा दुनिया भर के लोग प्यार में नशे में डूबे हुए है वहीं भारत में उन शहीदों को याद किया जा रहा है जो
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे सभी खिलाड़ियों ने मोमबत्ती जलाकर और पुष्प अर्पित करके शहीदों को नमन किया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एकेडमी सेक्रेटरी हिमांशु भारती , सत्यम राणा, वैभव कश्यप, नितिन कुमार,रीता देवी, मो.नदीम, रहमान, आरती,पारुल,महक अग्रवाल,ऋषभ, शलोनी, विपुल राजपूत,निक्की,पायल,अंजलि, ओवी, प्रशांत,मानव,राघव आदि ताइक्वांडो खिलाड़ी मौजूद रहे
ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि
“मंडावली से हमारे सवांददाता अब्दुल रहमान अल्वी और किरत से हिमांशु भारती की यह खास रिपोर्ट”
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…
कभी कभी किसी घर के लिए एक बात बोली जाती है कि मौत ने घर…
कांठ क्षेत्र से तीन दिन पूर्व अगवा किए गए डेढ़ साल के बच्चे को पुलिस…
गीत ग़ज़ल संगम एकेडमी नजीबाबाद के तत्वाधान में आयोजित मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा…
बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…