बिजनौर में कर्ज़ में दबे युवक ने अपना गिरवी मकान छुड़ाने के लिए लूट की झूठी रचकर अपने मालिक के तकरीबन 2 लाख 27 हज़ार गटकने की योजना बनाई थी जिसे बिजनौर की थाना कोतवाली देहात पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए लूट की झूठी सूचना देने वाले अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया है
आप को बता दे कि 28 मई को ईट भट्टा मालिक विजय सिंह पुत्र स्व० श्री अमर सिंह ठाकुर निवासी आर० सी० पुरम कालोनी थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर ने डायल 112 व स्थानीय पुलिस को सूचना दी उसके पास काम करने वाला आदर्श कुमार पुत्र होशियार सिंह निवासी ग्राम इस्सापुर उर्फ फड़ियापुर थाना हल्दौर जनपद बिजनौर हाल पता नगीना बुँदगी रोड आर० सी० पुरम कालोनी थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर जो नूरपुर से उसके उधारी के 2,74,470 रूपये लेकर नजीबाबाद आ रहा था तो रास्ते में थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मारकपुर हाइवे मोड के पास दो अज्ञात बाइक बदमाशो ने आदर्श कुमार से उसका बैग जिसमे नगदी, एटीएम पर्स व उसका मोबाइल था, को छीनकर भाग गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल निरीक्षण व आसपास के सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया तो घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। प्रथम दृष्टया घटना का होना नही पाया गया।
घटना के संबंध में आदर्श कुमार उपरोक्त से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैने कस्बा नजीबाबाद में स्थित अपने मकान को दो लाख रूपये मे गिरवी रखा हुआ था, जिसे छुडाने के लिये मेरे पास पैसे नहीं थे इसलिए मैने ईट भट्टे के मालिक विजय सिंह के पैसे जिन्हे मै नूरपुर से लेकर आने वाला था, को गबन करने की योजना बनाई तथा योजनानुसार पैसो को मैने अपने मामा के यहाँ उनको बिना बताये रख दिये तथा स्वयं के साथ लूट होने की झूठी सूचना के संबंध मे अपने ईट भट्ठे के मालिक विजय सिंह को बताया। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा आदर्श कुमार उपरोक्त की निशांदेही पर एक बैग जिसमे 2,74,470 रूपये, एक मोबाइल VIVO Y-16, पर्स (एटीएम, आधार कार्ड) बरामद किया गया।
उक्त घटना के संबंध में ईट भट्टा मालिक विजय सिंह की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 115/2024 धारा 408/420 भा0द0वि0 बनाम आदर्श कुमार उपरोक्त पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त आदर्श कुमार पुत्र होशियार सिंह निवासी ग्राम इस्सापुर उर्फ फड़ियापुर थाना हल्दौर जनपद बिजनौर हाल पता नगीना बुँदगी रोड आर० सी० पुरम कालोनी थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नजीबाबाद से विकास आर्य की रिपोर्ट
©Bijnor express
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…
🔸थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि किसी भी अफवाहें पर ध्यान न दें। क्षेत्र में…
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी के पोटेटो प्रोडक्ट की…