Bijnor Express

बिजनौर में भीषण गर्मी में दुनिया में अमन-चैन के लिए महाराज कर रहे है 41 दिन की अग्नि तपस्या

बिजनौर समेत उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी में हैरान कर देने वाला सामने आया है बिजनौर के ग्राम नरेलीपुर बाकरा बाद में एक महाराज आग के अंदर अग्नि तपस्या कर रहे है जिनको देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी

आप को बता दे यह पूरा मामला तहसील धामपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम नरेलीपुर बाकरा बाद का है जहां पर महाराज 41 दिन की अग्नि तपस्या में लीन हो चुके हैं जो मई  की10 तारीख से शुरू की गई है देखने

बाबा को देखने के लिए गांव गांव से श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हो रही है और जगह-जगह चर्चाओं का विषय बना हुआ है की इतनी गर्मी में महाराज जी इतनी विकट तपस्या कर रहे हैं क्योंकि वह अपने चारों तरफ उपलो में आग लगाकर अग्नि के बीच में समाधि लगाकर बैठते हैं

जहाँ समूचा देश अपने ठंडे मकान में पंखे और कूलर ऐसी में होती है तब महाराज दुनिया की अमन चैन के लिए और देश में सुख शांति के लिए ईश्वर से अग्नि के बीच बैठकर प्रार्थना करते हैं उनके तपस्या के आसन के चारों तरफ गांव गांव से अग्नि के लिए उपले लाकर जलाए जाते हैं

जिसको देखने वाले महाराज जी के इस विकट तपती धूप में खुले आसमान के नीचे बैठे महराज को देखने आते हैं इस हफ्ते की विकराल गर्मी को देखते हुए महाराज जी का यह  रूप बहुत सराहनीय है

श्रद्धालु महिलाओं का कहना है की ऐसी विकट विकराल गर्मी में हम महिलाए चूल्हे के सामने रोटियां सही से नहीं बना पाती हैं और महाराज जी अपने चारों तरफ अग्नि जलाकर प्रभु की गाथा में लीन है जब से यह महाराज हमारे ग्राम में आए हैं तब से बहुत ही सुख शांति है जब हमारे संवाददाता इसरार अहमद ने महाराज जी और श्रद्धालुओं से बात की तो देखिए उन्होंने क्या कहा

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!