जनपद बिजनौर के झालू क्षेत्र में गंगोड़ा के पास संचालित पटाखा फैक्टरी में रविवार को तेज धमाका हुआ था। धमाके में गोपालपुर निवासी की अमित की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि चार श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे
जहां से उन्हें रविवार को ही मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।हालत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने खारी निवासी चिंटू पुत्र अनूप और गोपालपुर निवासी रजत पुत्र ओमप्रकाश को दिल्ली रेफर कर दिया गया था।
इलाज के दौरान दूसरे युवक खारी निवासी चिंकू उम्र 19 वर्ष पुत्र अनूप की रविवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई थी हल्दौर थानाध्यक्ष ने चिंकू की मौत की पुष्टि करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव घर ले गए थे इसके बाद युवक का अंतिम संस्कार सोमवार को गंगा बैराज पर किया गया था
घायलों में तीसरे युवक रजत पुत्र ओम प्रकाश की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है
रजत ओम प्रकाश का इकलौता बेटा था उसकी शादी करीब 4 साल पहले गांव सलमाबाद में हुई थी। उसके दो बेटे हैं रजत की मां अर्चना की भी 5 साल पहले मौत हो गई है। देर रात रजत का शव गांव पहुंचने पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आक़िफ़ अंसारी की यह रिपोर्ट
©Bijnor express
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…
🔸थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि किसी भी अफवाहें पर ध्यान न दें। क्षेत्र में…
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी के पोटेटो प्रोडक्ट की…