Bijnor Express

बिजनौर में सड़क दुघर्टनाओं को रोकने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया

🔹सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मृत्यू चिंताजनक है इस पर प्रभावी नियंत्रण किया जाना आवश्यक,

🔹सड़क दुघर्टनाओं को रोकने और उन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया

Bijnor: मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने कहा कि इंसानी जीवन बहुत महत्वपूर्ण है, इसकी सुरक्षा करना हर इंसान का धर्म है। जीवन सुरक्षा के लिए जहां मानव को स्वयं जागरूक और सजग रहना आवश्यक है वहीं शासन और प्रशासन भी इसके लिए प्रतिबद्व है

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मृत्यू चिंताजनक है इस पर प्रभावी नियंत्रण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क दुघर्टनाओं को रोकने और उसपर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से 18 जनवरी से 21 फरवरी,21 तक अन्र्तविभागीय समन्वय के साथ सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस एक माह के अभियान को पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित करना सुनिश्चित करें, ताकि अभियान का उद्देश्य पूरा हो सके

मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आज लखनऊ में आयोजित परिवहन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकापर्ण कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के बाद प्रदेश में एक माह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियान को शुरू करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

उन्होने कहा कि प्रदेश शासन की स्पष्ट मंशा है कि सभी नागरिकों को विकास योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना प्रदेश में एक समस्या का रूप धारण करती जा रही हैं, हालांकि पूर्व की तुलना में इनका प्रकोप कम हुआ है, परन्तु अभी तक इस समस्या पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित नहीं किया जा सका है

उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना समस्या के समाधान के लिए लोनिवि, शिक्षा, राष्ट्रीय राज निर्माण विभाग, स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों के समन्वय से सड़क सुरक्षा से संबंधित अंर्तविभागीय कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है, जो आगामी 21 फरवरी,21 तक लगातार संचालित रहेगा। उन्होंने बताया कि इस मासिक अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता और सजगता से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु के आंकड़ों को सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करके रोका जाना संभव है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर वहां पर विशेष सुरक्षा की व्यवस्था करें तथा राजमार्गों पर किसी भी अवस्था में अतिक्रमण न होने दें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पुलिस एवं संबंधित विभाग के अधिकारी सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत प्रथम सप्ताह में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने जैसे दुपहिया वाहनों पर हेलमेट, कार ड्राइव करते समय सीट बेल्ट का प्रयोग, ड्राइव करते समय शराब न पीने तथा मोबाइल का प्रयोग न करने आदि के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करें उसके बाद यदि कोई व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें।

उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि 21 फरवरी तक संचालित होने वाले सड़क सुरक्षा यातायात अभियान लोगों की जान माल बचाने में अहम रोल अदा करेगा और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जान माल के नुकसान को रोकने और उन्हें नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध होगा।

लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
स्थानीय एनआईसी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ ग्रहण कराया गया।

तदोपरांत कलेक्ट्रेट प्रांगण में सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता के लिए आयोजित बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इसी के साथ उनके द्वारा पुलिस के जवानों के साथ पैदल मार्च भी किया गया।

M.ALI INFORMATION DEPTT. BIJNOR

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!