Categories: नूरपुर

भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में बिजनौर से 3 हजार ट्रैक्टरों का जत्था आज होगा दिल्ली के लिए रवाना

🔹26 जनवरी की परेड के लिए किसानों ने की तैयारी, किसानों के मार्च से प्रशासन के कान हुए खड़े,

🔹बिजनौर में सैकड़ों की तादाद में ट्रैक्टर रैली के लिए सड़क पर निकले किसान तैयारी में छोटे बच्चे भी दिखे ट्रैक्टर चलाते

Bijnor: आप को बता दें कि जनपद बिजनौर से 3 हजार ट्रैक्टर का जत्था आज होगा दिल्ली के लिए रवाना, शहर में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष युवा दिगंबर सिंह ने बताया कि जनपद बिजनौर से कल 3 हजार से अधिक ट्रैक्टर दिल्ली 26 जनवरी परेड में शामिल होने के लिए निकलेंगे और सरकार जब तक किसान विरोधी कृषि बिल को वापस नहीं लेती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा,

दिगंबर सिंह प्रदेश अध्यक्ष युवा भारतीय किसान यूनियन

Najibabad: वहीं नजीबाबाद में भी भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए तीनों कृषि काले कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में नजीबाबाद से सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए अपनी ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ कूच किया, तो नजीबाबाद इंस्पेक्टर एसपी सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ किसानों की ट्रैक्टर ट्राली को जगह-जगह रुकवा दिया,

जिसका पता लगते ही किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया और किसानों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए सड़क जाम करने की घोषणा कर दी। पुलिस की जोर आजमाइश के बाद स्पेक्टर एसपी सिंह किसानों के जत्थे के आगे हाथ भी जोड़ने लगे पर किसानों ने अपने दिल्ली जाने की जिद नहीं छोड़ी और पुलिस को पीछे हटाते हुए अपने ट्रैक्टरों का काफिला दिल्ली के लिए रवाना कर दिया।

शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर, तहसील अध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह, सरदार संदीप सिंह, सरदार जगमीत सिंह जीत, सरदार नरबेल सिंह जसपाल सिंह के नेतृत्व में नजीबाबाद से भाकियू के सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ता किसानों ने दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए अपने ट्रैक्टर ट्रॉली ओं से दिल्ली कूच किया। भाकियू नेता बाबूराम तोमर, सरदार इकबाल सिंह, जगमीत सिंह, संदीप सिंह ने एक स्वर में कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ पूंजीपतियो से हमसाज होकर किसानों की इक्छाओ के विपरित कुछ नजदीकी पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की नियत से ये तीनों काले कृषि विरोधी कृषि बिल पास कर किसानों पर थोपना चाहती है जिसे देश का किसान कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता,

सरदार बलविंदर सिंह, जसपाल सिंह ने कहा कि अगर किसान बिल वापस नहीं हुए तो बड़े पूंजीपति किसानों की फसल को ओन्ने पौने दामों में खरीद कर अपनी मन्नं मर्जी के दामों पर किसान की फसल बेंचकर पूरे देश की जनता का शोषण करेंगे जिसे अभी जनता समझ नहीं पा रही हैं

सरदार सुखजिंदर सिंह और सरदार लवली सिंह ने भी जिले कि सभी जनता से किसानों के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा कि ये मात्र हरियाणा और पंजाब के किसानों को नुकसान पहुचानें वाले कृषि बिल पास नहीं हुए हैं अगर बिल वापस नहीं हुए तो पूरे देश का हर वर्ग प्रभावित होगा
दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए जाने वाले भाकियू कार्यकर्ताओं में सरदार बलविंदर सिंह,जसपाल सिंह, दिलाबर सिंह, डॉक्टर नईम, अनुज चौधरी, नरवेल सिंह, नरपाल सिंह, रवींद्र एडवोकेट, अरविंद कुमार, अमृतपाल सिंह, अर्शदीप सिंह, लबली सिंह, हरविंद्र सिंह, सुखजिंदर सिंह, कुल्ले सिंह, देवेंद्र सिंह, रतन सिंह, नवदीप सिंह, आदि सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ताओं ने नजीबाबाद तहसील पर जोर दार प्रदर्शन करते हुए दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों से दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड के लिए कूच किया,

Nurpur: वहीं नूरपुर में भी देर शाम भारतीय ग्रामीण किसान यूनियन ने नूरपुर मे ट्रैक्टर रेली निकाल कर किसानों को जागरूक किया युनियन के ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में भारतीय किसान ग्रामीण यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कृषि विधेयकों के विरुद्ध रैली निकाली और किसानों को जागरूक किया ट्रैक्टर रेली ग्राम हसुपुरा से शुरु हो कर नूरपुर शिव मंदिर चोक रोडवैज बस स्टैंड से होती हुई शहीद तिराहा एवं ब्लॉक के सामने से होकर रिलायंस पेट्रोल पंप पर जाकर समाप्त हुई

इस मोके पर ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि तीनों कृषि बिल किसानों के खिलाफ है।जब सरकार इन बिलों को वापस नही लेती भारतीय किसान आंदोलन कर विरोध करता रहेगा।उन्होंने कहा कि आगामी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाले विशाल ट्रैक्टर रेली में भारी संख्या में पहुँचने का आह्वान किया है।इस दोरान ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा,मोनू चोधरी,महैश कुमार,रमेश कुमार,समरपाल सिंह,रूप सिंह,नन्हे सिंह,नोशाद,चमन सिंह संजय सिंह,उत्तम सिंह,अनुज कुमार आदी मोजूद रहे,

आप अवगत करवादे के केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में देशभर में किसान आंदोलन कर रहे हैं, इसी के चलते पश्चिमी यूपी की सबसे प्रभावशाली किसान यूनियनों में से एक भारतीय किसान यूनियन भी कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए आंदोलन कर रहीं हैं, भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान किया है कि जबतक नये कृषि कानून को वापिस नही लिया जाता तबतक आंदोलन जारी रहेगा,

वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन परेड में शामिल होने के ऐलान के बाद ही प्रशासन के हाथ पैर फूले हुए हैं, जिसकी तैयारी भारतीय किसान यूनियन के नेता हर रोज़ कर रहे हैं,

इलेक्ट्रिक मिडिया की यह पूरी रिपोर्ट आप हमारे Bijnor Express यू टयूब चैनल पर देख सकते हैं,

बिजनौर एक्सप्रेस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago