बिजनौर में अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आलिया पुर गांव में बच्चे पर हमला कर मौत के घाट उतारने वालें आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर देर रात मृतक बच्चे के गाँव अलियारपुर में पकड़ा,
ज्ञात हो कि गुलदार फिर से हमला करने की फिराक में आया था लेकिन वन विभाग के जाल में फंस गया,
आप को बता दें कि कल अफजलगढ़ के अलियारपुर के रहने वाले श्याम सिंह और उसका बेटा नितेश कल सुबह अपने जंगल में गए हुए थे तभी अचानक से एक गुलदार ने बच्चे नितेश पर हमला बोल दिया इस हमले में नीतीश की मौत हो गई थीं,
वही पिता द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गुलदार को बहुत खोजने की कोशिश की थी लेकिन गुलदार का कुछ भी पता नहीं चल पाया था,
जिसके बाद वही गुलदार के हमले की आशंका से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था कल ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के रेंजर वीरेंद्र बोरा ने बताया था कि गुलदार को पकड़ने के लिए कुछ ही घंटों में आसपास के इलाकों में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की कोशिशें की जा रही है जल्द ही पिंजरे में कैद किया जाएगा, देर रात तेंदुए को पकड़ने के बाद वन विभाग वह प्रशासन ने राहत की सांस ली है,
आप को बता दें कि पिछले एक वर्ष से जनपद बिजनौर के अलग-अलग क्षेत्रों से गुलदार के हमले में कई लोगों ने अपनी जान गवा दी है, इतना ही नहीं गुलदार के आतंक से कई किसानों को अपने मवेशियों से भी हाथ धोना पड़ा है,
जानकारी के अनुसार ताज़े मामले में गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग भरपूर प्रयास कर रहा है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आख़िर अचानक गुलदार के हमलों में इतनी बढ़ोतरी कैसे हो गई हैं जिसका जवाब वन विभाग के पास मौजूद नहीं है,
साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए कुछ ही घंटों में आसपास के इलाकों में पिंजरा लगाकर गुलदार को जल्द ही पिंजरे में कैद किया जाएगा
बिजनौर में फिर से गुलदार ने बच्चों को बनाया अपना निवाला बच्चे की दर्दनाक मौत से परिजनों में मचा कोहराम, आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
बिजनौर एक्सप्रेस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
©Bijnor Express