🔹बिजनौर में वर्चस्व कायम करने के लिए की गई रचित की हत्या, 5 के अलावा तीन और गिरफ्तार
🔹थाना हल्दौर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा रचित हत्याकाण्ड से संबंधित वांछित 03 और अभियुक्तगण गिरफ्तार
🔹 तीन और आरोपी ऋतिक,, जॉनी,, व मतीन,, को बिजनौर पुलिस ने किया गिरफ्तार,
Bijnor: झालू में हुए दिनदहाड़े रचित चौधरी हत्याकांड पुरानी रंजिश वह बिजनौर में अपना वर्चस्व कायम करने व अपने आप ताकतवर साबित करने के लिए किया गया था,
खुलासा: आज बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने रचित हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 5 फरवरी को झालू में रचित चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिससे पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया था, पुलिस ने मौके पर पहुचकर चार हत्यारों शारिक, शादाब, शहबर व शेज़ान निवासी मोहल्ला पीरज़ादगान क़स्बा झालू को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि उनके एक साथी मौके से फरार हो गया था,
बिजनौर पुलिस ने इस चर्चित हत्याकांड में आसिफ पुत्र हसनैन, नाज़िम पुत्र मोहसिन निवासी गण क़स्बा झालू को भी गिरफ्तार कर लिया था। जबकि ऋतिक पुत्र जागेश निवासी रामपुर नौआबाद थाना हल्दौर जॉनी पुत्र जसपाल निवासी रामपुर नौआबाद थाना हल्दौर व मतीन पुत्र मुन्ना मुस्तुफा निवासी लकड़हारान नहटौर को बुधवार को गिरफ्तार किया
बिजनौर पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा मय खोका कारतूस नगर पालिका के पास से बरामद किया गया है। ह्त्यारोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शारिक,शादाब, शहबर ,शहज़ान यह सभी दोस्त रचित के साथ एक ही स्कूल में पढ़ते था रचित उनका सीनियर व दबंग परवर्ती का था उसके जीते जी हम लोगो का वर्चस्व कायम नही हो सकता था।
कुछ दिन पहले रचित से उनकी अनबन हो गई थी तभी से हम रचित से ईर्ष्या रखने लगे थे रचित का उसका साथी रितिक पुत्र जागेश व जॉनी पुत्र यशपाल निवासी ग्राम रामपुर नौआबाद का पूर्व में झगड़ा हो गया था जिसका बाद में समझौता हो गया था लेकिन ऋतिक व जॉनी के मन में रचित से बदला लेने की भावना थी कुछ दिन पहले शारिक का रचित के साथ झगड़ा हो गया था तथा रचित ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
यह बात हम दोस्तों को पता चली तो हम लोगो ने रचित को जान से मारने का प्लान बना लिया 5 फरवरी को क़स्बा झालू में ऋतिक व जॉनी के द्वारा जन्मदिन पार्टी देने के बहाने मृतक रचित को बुला लिया हमे देख कर रचित मोबाईल की दुकान में घुस गया। फिर हम पांचों दोस्तो ने अपने अपने तमंचों से रचित को गोली मार दी जिससे रचित मौके पर ही ढेर हो गया। इस हत्याकांड में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बिजनौर के झालू कस्बे में दिनदहाड़े हुए रचित हत्याकांड को लेकर मृतक के परिजनों व भाजपा नेताओं ने एसपी आफिस का घेराव किया था सैकड़ो की संख्या में लोगो ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था और हत्यारो को फांसी की सजा देने की मांग की। भाजपा के नेताओ ने हल्दौर थाना प्रभारी और झालू चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की भी मांग की है। इस हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस ने कल ही मौके से गिरफ्तार कर लिया था,
दरअसल बिजनौर जिले के हल्दौर थाना इलाके के झालू कस्बे में कल दिनदहाड़े एक रचित नाम के युवक की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गयी थी। रचित के चारो हत्यारो को पुलिस ने मौके से ही पकड़ लिया था जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया था पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक मृतक रचित की क्राइम हिस्ट्री थी। मृतक रचित के खिलाफ हल्दौर और बिजनौर थानों में चार संगीन मुकदमे दर्ज थे और मृतक के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्यवाही भी कर रखी थी
बिजनौर एक्सप्रेस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…