🔹मेन बाजार में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात, पूरी घटना पर प्रशासन की कड़ी नजर,
🔹बिजनौर में दिनदहाड़े हुईं हत्या के बाद नेताओं के दौरों से नगर का महोल गर्माया,
Bijnor Big news: बिजनौरा के मोहल्ला झालू में सरेआम दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, हत्या के बाद चारो हत्यारों ने फोन कर पुलिस को सूचना देकर अपने आप को किया पुलिस के हवाले, कस्बे मे दहशत का माहौल,
Bijnor: दरअसल पूरा मामला बिजनौर के मोहल्ला झालू का है जहाँ कल दोपहर कसबे की मेन मार्केट में चार युवकों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसके चलते नगर में सनसनी फैल गई,
शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे हलदौर थाना क्षेत्र के ग्राम स्योहारा गिरधर निवासी रचित पुत्र धर्मेंद्र उर्फ बबलू किसी काम से झालू के बाजार आया हुआ था,
नगर के छतरी वाले कुए के पास पीछे से आए चार युवकों ने उस पर हमला कर दिया वह जान बचाने के लिए सचिन टेलीकॉम की दुकान पर घुस गया, लेकिन उसकी जान वहाँ भी नहीं बच पाई हत्यारों ने दुकान में घुसकर गोली मार दी, रचित की गर्दन , सिर, व कमर में गोली लगी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई,
बताया जा रहा है कि हत्यारो ने 6 गोलियां चलाई जो मृतक के शरीर में लगी इस घटना को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी खुलेआम फायर करते रहें और बैठकर पुलिस का इंतजार करते रहें, सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया तथा घटनास्थल से नो खोखे बरामद किए,
बिजनौर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले सारिक पुत्र सईद, शादाब पुत्र शकील, शहजाद पुत्र इरफान, शाहबाज पुत्र सरवर मोहल्ला पीरजादागान के पास से तीन तमंचे बरामद किए हैं,
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ प्रवीण रंजन सिंह ,सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, हल्दौर थानाध्यक्ष हरीश च चंद जोशी, झालू चौकी इंचार्ज कुलदीप कुमार राणा भारी पुलिस बल के साथ घटना घटनास्थल पर पहुंचे, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,
वही सुरक्षा की दृष्टि से नगर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि चार अभियुक्तों को तीन तमंचे सहित मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, तथा दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए एनएससी भी लगाया जाएगा
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि म्रतक रचित एवं हत्यारे कुछ वर्ष पूर्व मॉडर्न एरा के छात्र थे जो आपस में मित्र भी थे किसी बात को लेकर इनका आपस में विवाद चल रहा था सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि मृतक भी अपराधी प्रवृत्ति का युवक था,
वहीं इस मामले में अब राजनीति भी शूरू हो गई है बिजनौर से पूर्व सांसद राजा भारतेंदु सिंह वह हिंदू संगठनों के लोगों ने मौके पर पहुचकर पूरी घटना पर संज्ञान लेते हुए बिजनौर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहां है,
खुलासा: सरेआम दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर मोत के घाट उतारने वालें युवकों ने खुद पुलिस को सूचना देकर किया आत्मसमर्पण, एक स्थानीय दुकान पर बैठकर कर रहे थे पुलिस का इंतजार, जातें जातें विडियो बना रहे लोगों को विडियो वायरल करने के लिए बोल गया एक आरोपी..
और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर जाकर पूरी रिपोर्ट देख सकते हैं, न्यूज की लिंक🔗 नीचें 👇मौजूद हैं,
न्यूज़ लिंक👇
https://youtu.be/Q3CgwnHTzG4
©Bijnor Express
बिजनौर से आकिफ अंसारी की रिपोर्ट