Categories: नूरपुर

साबिया सैफी की बलात्कार के बाद हत्या के विरुद्ध में युवा वेलफेयर सोसाइटी का विरोध प्रदर्शन

🔸मामले की एसआईटी जांच एवं दोषियों के कड़ी सजा की मांग,

बिजनौर (7 सितम्बर 2021)- साबिया सैफी की हत्या एवं सामूहिक बलात्कार के विरुद्ध युवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गुलफाम राजा के नेतृत्व में धामपुर चौराहा नूरपुर बिजनौर मैं विरोध प्रदर्शन करते हुए थाना अध्यक्ष नूरपुर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया

जिसमे कहा गया है कि मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की स्थायी निवासी 21 वर्षीय साबिया सैफी दिल्ली के संगम विहार में रहती थीं जिसे सिविल डिफेंस दिल्ली पुलिस की नौकरी करते हुए अभी 4 महीने हुए थे।

उसकी ड्यूटी डीएम आफिस लाजपत नगर दिल्ली में थी साबिया सैफी दिनांक 27 अगस्त 2021की शाम ड्यूटी करके संगम बिहार स्थित अपने घर नहीं लौटी तो परेशान घरवालों ने उसे हर जगह ढूंढना शुरू किया थाने गए, कलेक्ट्रेट गए लेकिन कहीं से उसका कोई सुराग नहीं मिला और न ही कोई मदद मिली।

अगले रोज साबिया के परिजनों को पता चला कि साबिया सैफी की बर्बरतापूर्वक हत्या हो चुकी है उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है, 4-4 लोगो ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया,

लगभग 50 जगहों पर चाकू घोंपे गए, स्तन काट दिए गये। हत्यारों ने मृतक के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं थीं जिससे एक बार फिर मानवता शर्मसार होकर रह गई है और यह साबीत हो गया है कि हमारे देश में बहू बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं।

ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि साबिया सैफी के परिजनों के अनुसार दिल्ली पुलिस उक्त संगीन मामले को गंभीरतापूर्वक नहीं ले रही है जिससे साबिया सैफी के कातिलों को सजा मिलने और उसे इन्साफ़ मिलने की उम्मीद कम है।

जब तक उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच नहीं होगी मृतिका को इंसाफ़ मिल नहीं मिल सकेगा और न ही इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लग सकता है।

इस सम्बंध में युवा वेलफेयर सोसाइटी की मांग है कि साबिया सैफी हत्या एवं सामूहिक बलात्कार मामले की एसआईटी द्वारा निश्पक्ष जांच कराई जाये, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये तथा बहू बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनायें जायें आप से अनुरोध है कि उक्त प्रकरण की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुये तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की

इस मौके पर सिदिकि सैफी गुलफाम राजा हैदर राजा आफाक अंसारी रियासत सिद्दीकी इस्तकार इदरीसी निजामु सैफी आजम सैफी रियासत राजा शाहनवाज मलिक नाबिल मिकरानी आदि ने थाना निरीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा

नूरपुर से गुलफाम राजा की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago