तैयारियाँ हुईं पूरी आज बिजनौर पहूंचेगे पीएम नरेंद्र मोदी

▪️बिजनौर में 7 फरवरी को उतरेगा पीएम मोदी का हैलीकॉप्टर

▪️प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा

बिजनौर में 7 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजनौर के वर्धमान कॉलेज के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जिसके लिए बिजनौर के आईटीआई मैदान में हेलीपैड बनाया गया है

वही वर्धमान कॉलेज के मैदान में कार्यक्रम स्थल, मंच आदि सभी चीजों का बिजनौर एसपी और डीएम ने जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं

दरअसल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को बिजनौर के दौरे पर है। बिजनौर पहुंचने के बाद पीएम मोदी भाजपा के 1 हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और बाद में वर्धमान कॉलेज के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड पर पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह और डीएम उमेश मिश्रा पुलिस बल के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे और वहां पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बाहर से कुछ आईपीएस अधिकारी भी स्पेशल तौर पर आ रहे हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिजिकल चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए बिजनौर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रम को लेकर लगातार एसपीजी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर रिहर्सल की जा रही है। पीएम की सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए चोपर को उड़ाकर पीएम के आने वाले चोपर को लेकर वर्धमान कालेज में रिहर्सल की गई।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पहली बार फिजिकल चुनावी रैली में कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करने के लिए बिजनौर के वर्धमान डिग्री कॉलेज में पहुंचेंगे। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए पीएम 1 हज़ार लोगो को कल इस चुनावी सभा स्थल से संबोधित करेंगे।

इस रैली में नरेंद्र मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों सहित बिजनौर जिले की 8 विधानसभाओं में बीजेपी के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए चुनावी रैली में पहुंच रहे हैं। जनता भी पीएम के दौरे को लेकर खासी उत्साहित नजर आ रही है।

पीएम दौरे को लेकर लगातार एसपीजी जहां वर्धमान कॉलेज में नजर बनाई हुई है तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी एसपीजी सहित अन्य एजेंसियां बिजनौर जिले में डेरा डाले हुए हैं। पीएम के प्रोग्राम को लेकर लगातार चोपर को आसमान में उड़ा कर देखा जा रहा है।

पीएम के यहां पहुंचने पर किसी तरह की कोई सुरक्षा में चूक ना हो इसके लिए रिहर्सल जारी है। साथ ही जिले के प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस के आला अधिकारी पीएम के चुनावी कार्यक्रम को लेकर वर्धमान कॉलेज में डेरा डाले हुए हैं

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट

©Bijnor Express

Aasid Aasid

Recent Posts

बिजनौर में मकर संक्रान्ति के अवसर पर होगा विशाल भंडारे का आयोजन

हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…

1 week ago

बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने “सड़क सुरक्षा माह” का शुभारंभ किया।

बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…

3 weeks ago

अन्नदाता किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी बने नौशाद सैफी।

मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…

4 weeks ago

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में टीएमयू का फिर बजा डंका।

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…

1 month ago

बिजनौर में राष्ट्रीय लोक अदालत में यूपी ग्रामीण बैंक स्टाॅल लगाकर वादों का किया निस्तारण

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…

1 month ago