Categories: अमरोहा

बिजनौर में रिलायंस ट्रेंड्स के शोरूम में लगी भीषण आग पर 12 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया

▪️अन्य तहसील व जनपदो से मंगवानी पड़ी थी दमकल की गाड़ियां!


▪️आग की दहक की चपेट में आए क्षेत्र के कुछ मकान

Bijnor: शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रिलायंस ट्रेंड्स के शोरूम में दोपहर लगी आग पर करीब 12 घंटे बाद दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रविवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते रिलायंस ट्रेंड्स के तीन मंजिला शोरूम में भीषण आग लग गई थी जिसके बाद से दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही थी वही आग इतनी भयंकर थी की आग को बुझाते समय एक-दो दमकल कर्मी भी मामूली रूप से झुलस गए थे

शोरूम में लगी आग पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा शोरूम के पीछे की साइड से बुलडोजर के जरिए दीवार को तोड़ा गया और वहां से दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए अंदर भेजा गया था। तब भी आग बुझ नही पाई थी। आग पर काबू पाने के लिए दोपहर से ही दमकल विभाग द्वारा कड़ी मशक्कत की जा रही थी। तो वही शोरूम में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए तहसील नगीना, नजीबाबाद, धामपुर, चांदपुर व जनपद अमरोहा व मुरादाबाद तक से दमकल की गाड़ियां मंगवानी पड़ी।

साथ ही नगरपालिका के टैंकर भी आग बुझाने के लिए मंगवाने पड़े। लेकिन 8 से 9 घंटे बीत जाने के बाद भी शोरूम में लगी भीषण आग अभी तक ठंडी नहीं हो पाई थी। आग में से लगातार थोड़ी हल्की लपटें और धुआं उठ रहा था। उधर मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया था कि लगभग एक दो घंटे के अंदर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा जिसके चलते लगभग 12 घंटे बीत जाने के बाद दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत सर आग पर काबू पा लिया।

उधर शोरूम में आग लगने के बाद आसपास के घरों में भी आग की दहक का असर देखने को मिला है। शोरूम से सटे सिविल लाइंस फर्स्ट मोहल्ले के रहने वाले 3 से 4 परिवार के लोगों का घर बुरी तरीके से आग की तेज़ लपटों के कारण घरों में दरार आ गई है। दरार आने के कारण घर के लोग अपना सामान लेकर दूसरी जगह जाने को मजबूर हैं।

मोहल्ले में दर्जनों रह रहे लोगों का आरोप है, कि इस शोरूम को बनाते हुए कहीं ना कहीं मानकों का पालन नहीं किया गया है। जिसके कारण यह हादसा होने पर उनका मकान पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुका है और मोहल्ले के करीब दर्जनों लोग अपने मकानों को छोड़कर दूसरी जगह रहने को मजबूर है।

मोहल्ले के रहने वाले अजीत का कहना है कि रिलायंस ट्रेंड्स शोरूम बनने के दौरान उन्होंने जमीन के मालिक आशीष जैन से दीवार घरों से सटी होने को लेकर किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए विरोध किया था। आशीष जैन द्वारा उनको शोरूम से 8 फीट की कुछ दूरी पर ही निर्माण कार्य करने को लेकर आश्वासन देते हुए इस शोरूम का निर्माण कार्य करवाया गया था

लेकिन बाद में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जो जगह छोड़ी गई थी उसमें निर्माण कार्य कराते हुए सिविल लाइन फर्स्ट मोहल्ले से सटे कुछ घरों के मकानों की दीवारों से इनकी पिछली दीवार को जोड़ दिया गया था। जिसके कारण आज हुए इस हादसे के एवज में तीन से चार मकान पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

वहीं नगर पालिका परिषद बिजनौर के चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी और सीएफओ अजय कुमार और शहर कोतवाली पुलिस के संयुक्त प्रयास से भयंकर अग्निकांड को समय रहते काबू पाया गया है, शोरूम के आसपास की इमारतों को भी नुकसान नहीं होने की संभावना है, आग बुझाने में दमकल और नगर पालिका प्रशासन की अहम भूमिका रहीं।

पालिका प्रशासन ने दमकल के साथ मिलकर अपने पानी के टैंक, जेसीबी मशीन और बाकी संसाधन इकठ्ठा किये। सीएफओ अजय कुमार के मुताबिक आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। आसपास की इमारतों को नुकसान हुआ है जिसकी समीक्षा के बाद ही आंकलन लगाया जाएगा।

बिजनौर में ट्रेंड्स के शोरूम में लगी भीषण आग

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट

©Bijnor Express

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

बिजनौर के अफजलगढ़़ में 21 वर्षीय युवक की मछ्ली पकड़ने के दौरान तालाब में डूबने से मौत

🔸डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। तैनाती होनी बाकी बताई जा रही थी। बिजनौर…

15 hours ago

बिजनौर में मरीज से दिल लगा बैठा डॉक्टर इश्क में दे डाली पति की 2.5 लाख की सुपारी

जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए…

15 hours ago

Bijnor DM ऑफिस में तलवार लेकर घुसी साध्वी, डीएम को कहे अपशब्द लगाए गंभीर आरोप हंगामा होता देख पीछे से निकले डीएम साहब

बिजनौर में दर्जनों साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और हंगामा…

15 hours ago

बिजनौर में करियर काउंसलिंग फेयर का आयोजन कर छात्राओं को दिए बेहतर भविष्य बनाने के टिप्स

जनपद भर में बिजनौर के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग सत्र का…

16 hours ago

फैशन की दुनिया में फिर से लंदन में देखने को मिला बिजनौरी का जलवा

🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड London:…

1 day ago

बिजनौर के नजीबाबाद कोर्ट में गंदगी का अंबार कहा जा रहा है रखखाव का पैसा

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर लाखों, करोडों रुपये खर्च…

2 days ago