Bijnor Express

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक बिजनौर के दौरे पर, जनपद के रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण

▪️किरतपुर में गढ़वाल एक्सप्रेस के स्टॉपेज की उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक से की मांग, तल्हा मकरानी कई वर्षों से दे रहे धरना!

Bijnor: मंगलवार को किरतपुर रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के लिए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल जी पहुंचे वहां पहुंचकर किरतपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण महाप्रबंधक आशुतोष गंगल जी को तल्हा मकरानी ने सिद्धबली गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की मांग को लेकर उन्होंने मांग पत्र सौंपा आपको बता दें किरतपुर के तल्हा मकरानी कई वर्षों से गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की मांग कर रहे हैं।

उनका धरना शांतिपूर्ण चलता है। और वह हर सप्ताह इतवार के दिन रेलवे परिसर में पहुंच कर धरना देते हैं। और सिद्धबली गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन की मांग करते हैं वही आज मंगलवार को रेलवे महाप्रबंधक निरीक्षण के लिए किरतपुर पहुंचे और व जहां पर पर उन्होंने पत्रावली चेक की और रखरखाव का जायजा लिया वहीं पर तल्हा मकरानी ने अपने सहयोगीयो के साथ पहुंच कर ज्ञापन दिया।

Nagina: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बिजनौर जिले के नगीना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन मास्टर केबिन, टिकट काउंटर, महिला पुरुष वेटिंग रूम, आईपीएस रूम व स्टेशन के मुख्य गेट का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंगलवार की सुबह 10.38 पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल कोटद्वार से नजीबाबाद होते हुए नगीना रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंचे उनके स्पेशल ट्रेन से उतरने के बाद नगीना के भाजपा नेताओं ने ट्रेनों के स्टॉपेज संबंधी व नगीना बिजनौर मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

रेलवे स्टेशन पर 30 मिनट तक निक्षण करने के बाद महाप्रबंधक ने वार्ता करते हुए बताया कि नगीना नजीबाबाद के मध्य ट्रेनों की स्पीड बढ़ोतरी को लेकर वह अपनी स्पेशल ट्रेन से नगीना पहुंचे हैं। रेलवे स्टेशन पर उन्होंने स्टेशन मास्टर केबिन, टिकट काउंटर, महिला पुरुष वेटिंग रूम, आईपीएस रूम व स्टेशन के मुख्य गेट किया।

रेलवे प्लेटफार्म का निरीक्षण करते हुए जब महाप्रबंधक स्टेशन मास्टर मनोज कुमार चौधरी व अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन के बहार गेट पर पहुंचे तो गेट की एंट्री का गेट काफी छोटा एवं गेट की एंट्री पर बने होटल स्वामी द्वारा स्टे लेने की बात पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से यात्रियों के हित में कोर्ट में आवश्यक पैरवी करने के दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन का समस्‍त स्‍टाफ मौजूद रहा। करीब 11:08 पर महाप्रबंधक अपनी स्पेशल ट्रेन से नजीबाबाद रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हो गए।

किरतपुर में गढ़वाल एक्सप्रेस के स्टॉपेज की उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक से की मांग तल्हा मकरानी कई वर्षों से दे रहे धरना

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!