बिजनौर जिला कारागार महिला बन्दियों के लिए वोकेशनल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया कैथोलिक डायोसिस आफ बिजनौर, सपोर्ट, प्रेमधाम आश्रम नजीबाबाद, चाइल्डलाइन बिजनौर 1098 व संवाद संस्था के सौजन्य से आज जिला कारागार बिजनौर में कारागार में निरूद्ध महिला बन्दियों को आत्मनिर्भर बनाये जाने के उद्देश्य से डोर मैट्रेस तथा पूजा आसनी तैयार करने सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश महोदया बिजनौर डा० मनु कालिया के कर कमलों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विमल त्रिपाठी सी०जे०एम० बिजनौर तथा श्री शिवानन्द गुप्ता, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
उक्त कार्यक्रम में प्रेमधाम आश्रम नजीबाबाद के फादर शिबू तथा फादर शाजू, फादर एन्टोनी, सिस्टर संध्या, सिस्टर प्रसन्ना, जिला कार्यक्रम कोआर्डिनेटर श्री हिमांशु पाठक, चाइल्डलाइन संस्था 1098 के अमार रजा भी उपस्थित थे।
उक्त वोकेशनल प्रशिक्षण कार्यक्रम सप्ताह में दो बार महिला बन्दियों हेतु आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रेमधाम आश्रम के स्पेशल चाइल्ड के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, उनके साथ ही महिला बन्दियों द्वारा भी भजन प्रस्तुत किये गये। आज के कार्यक्रम में 49 महिला बंदी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर चाइल्डलाइन संस्था के द्वारा महिला बन्दियों के साथ रह रहे 05 बच्चों को खिलौने, टाफी तथा बिस्कुट वितरित किये गये। कार्यक्रम के अन्त में प्रभारी अधीक्षक श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उपकारापाल श्रीमती कल्पना व अरविन्द कुमार एवं फार्मासिस्ट सुधीर कुमार उपस्थित रहे
बिजनौर से संवाददाता आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट।
© Bijnor Express
🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…
Bijnor: नहर में नहाने गए तीन युवकों में से दो युवकों की पानी में डूबकर…
बिजनौर के नहटौर में फर्नीचर बनाने का काम सीखकर घर वापस लौट रहे दो किशोरों…
बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक…
🔸फीना गोशाला में गोवंशों की दयनीत हालत देख किसानों सीवीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन बोले…
बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर…