▪️ग्रामीणों ने लगया आरोप अवैध खनन से बने गहरे गड्ढे में डूबने से हुई बच्चे की मौत।
Bijnor: जिला बिजनौर के बढापूर स्थित खो नदी के आस पास खनन माफियाओं ने बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर बड़े बड़े गड्ढे कर दिए जिसमें पानी भर गया ।जिसमें डूबने से हुई बच्चे की मौत हो गई। प्रशासन कोई कानूनी कार्यवाही कर खनन माफियाओं पर लगाम नही लगा रहा है इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है आये दिन हादसे होते रहते है कल भी एक बड़ा हादसा हो गया।
ज्ञात है कि शाहअलीपुर कोटरा उर्फ गांवड़ी निवासी हाफिज मुहम्मद अंसार रविवार को खो नदी के समीप अपने खेत पर गया था उसके साथ उसका इकलौता 7 वर्षीय बेटा हजला भी मौजूद था। अपराहन 2 बजे हाफिज अंसार अपने बैलों को पानी पिलाने के लिए खो नदी मे गया था उसके पीछे-पीछे उसका बेटा हजला भी नदी में चला गया था हाफिज अंसार तो बैलों को पानी पिला कर खेत पर वापस आ गया किंतु उसने जब इधर-उधर देखा तो उसका बेटा हजला कही नजर नहीं आया।
हाफिज अंसार दौड़ा-दौड़ा खो नदी मे उसी स्थान पर पहुंच गया जहां बैलों को पानी पिलाया था। मौके पर पहुंचने के बाद किसान अंसार ने जो नजारा देखा उससे उसकी चीख निकल गई। उसका बेटा हंजला वहां मौजूद नहीं था किंतु उसकी चप्पलें गहरे कुंड में पानी के ऊपर तैर रही थी। अंसार के रोने की आवाज सुनकर अन्य किसान भी अपने खेतों से नदी की ओर दौड़ पड़े और कुछ किसानों ने गहरे कुंड मे छलांग लगा दी।
थोड़ी देर तलाश करने के बाद मासूम हजला का शव कुंड से बरामद हो गया किंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गांव में मासूम बालक के नदी में डूबने की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया सैकड़ों महिलाएं और पुरुष घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
बढ़ापुर से हमारे संवाददाता राफे अंसारी की रिपोर्ट।
© Bijnor Express
बिजनौर के किरतपुर में लोन कंपनी की ब्रांच में चोरों ने दिया चोरी की घटना…
बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…
बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…