जनपद बिजनौर के थाना नजीबाबाद के कस्बा साहनपुर का निवासी मौहम्मद शहनवाज़ फेसबुक पर साइबर ठगी का शिकार हो गया। आज शाम साहनपुर पुलिस चौकी पहुँचकर ठग के खिलाफ तहरीर भी सौपी शाहनवाज ने बताया कि उसे फेसबुक पर ऑनलाइन स्प्लेंडर गाड़ी दिखाइ दी उसने फेसबुक मैसेंजर के जरिए बात की तत्पश्चात उसे उसके व्हाट्सएप नम्बर पर गाड़ी की फोटो भेजी गई और गाड़ी के पेपर भी भेजे गए
गाड़ी की फोटो भेजने वाले अपने आप को फौजी बताया और अपनी फौजी परिवार वाली फोटो व्हाट्सएप नम्बर पर भी लगी होने बात कही व विश्वास में लेने के लिए फैमिली की फोटो भी उसने शाहनवाज को व्हाट्सएप पर भेजी भोला भाला शाहनवाज ठग की बातों में आ गया और उसके बताया उसके अकाउंट में 22500 अकाउंट में डाल दिए
कुछ घंटों के बाद ठग को बार-बार फोन करने पर व फोन ना उठाने पर शाहनवाज को ठगी का अहसास हुआ तब उसने बिजनौर एक्सप्रेस से सम्पर्क किया पुलिस चौकी सहानपुर पर जाकर तहरीर सौपी चौकी से नए नंबर से फोन करने पर फोन तो उठा लिया गया पर पैसे वापस करने की बात करने पर ₹3500 और अकाउंट में डालने होंगे तब तुम्हारे पैसे वापस आएंगे
पुलिस मामले के छानबीन कर रही है उसके बाद आगे की विधिवत कार्यवाही की जायेगी आजकल ऑनलाइन फ्रॉड बहुत हो रहा है जिसमे युवाओं का फाँसा जा रहा है सभी को इन अपराधियों से बचना चाहिए जो सब फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी करते हैं,
साहनपुर से हमारे संवाददाता नसीम अहमद की रिपोर्ट।
© Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…