Bijnor: नहर में नहाने गए तीन युवकों में से दो युवकों की पानी में डूबकर हुई मौत। धामपुर के दो परिवारों की खुशिया बदली मातम में। कड़ी मशक्कत के बाद नहर का पानी बंद कराकर देर रात और सुबह नहर के पानी में डुबे दोनों युवकों के शव को निकाल कर झालू पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को धामपुर से एक बारात बिजनौर के गंज रोड पर स्थित एक फार्म हाउस में आई थी जिसमें धामपुर मोहल्ले नई सराय से आदिल मलिक पुत्र जमील उम्र लगभग 28 वर्ष तथा जीशान मलिक पुत्र रईस अहमद उम्र लगभग 25 वर्ष भी शादी समारोह में अपने दोस्तों के साथ आए थे।
गंज रोड पर स्थित एक निजी बैंकंट हॉल में बारात में शामिल होकर शाम के समय अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर अपने घर धामपुर की ओर जा रहे थे जब वह झालू पहुंचे तो उन्होंने नहर में पानी चलता देख नहाने मन बनाया और झालू में रेलवे स्टेशन रोड स्थित नहर के पुल पर सभी साथी पहुंच गए तथा तीन युवक नहर में नहाने के लिए पानी में उतर गए।
नहाते ही नहाते तीनों युवक पानी के तेज बहाव में फंस गए जिनमें से एक तो किसी तरह से बाहर निकाल सका लेकिन आदिल मलिक व जीशान पानी के तेज बहाव के साथ पुल के नीचे ही फंस गए उनके साथ में आए बाकी साथियों ने भी पानी में बल्ली डालकर उन्हें बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन वह उन्हें बचा नहीं पाए और दोनों गहरे पानी में समा गए उनकी चीज पुकार सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।
स्थानीय लोगों ने युवकों के पानी में डूबने की खबर झालू चौकी पुलिस के प्रभारी सुभाष राणा को दी। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और नहर का पानी बंद कराया तथा परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नहर को बंद करवाया और गोताखोरों की टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया
लगभग 7 घंटे की मशक्कत के बाद आदिल का शव घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर रपटें के नीचे से बरामद किया गया जीशान का शव अगली सुबह करीब 7 बजे, 12 घंटे की खोज के बाद घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर नवादा के पास नहर के कुंड में मिला।
हल्दौर थाना अध्यक्ष पुष्कर मेहरा का कहना है कि नहर में नहाने गए दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई की जा रही है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम
© Bijnor Express
बिजनौर के नहटौर में फर्नीचर बनाने का काम सीखकर घर वापस लौट रहे दो किशोरों…
बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक…
🔸फीना गोशाला में गोवंशों की दयनीत हालत देख किसानों सीवीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन बोले…
बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर…
बिजनौर में नजीबाबाद के हर्षवाडा मे असपा की मीटिंग का आयोजन किया गया जीशान अंसारी…
आवास विकास बिजनौर में दो युवा मित्रों ने जैविक खेती के क्षेत्र में एक नई…