World Unani Day के उपलक्ष में बिजनौर यूनानी मेडिकल ऐसोसिएशन (BUMA) की तरफ से किरतपुर क्रिक्रेट एकेडमी में बिजनौर यूनानी मैडिकल ऐसोसिएशन और नजीबाबाद नीमा (NIMA) के डॉक्टरस के बीच लैदर बाल से एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया।
इस टुर्नामेंट को नीमा नजीबाबाद के डॉक्टर्स ने 7 विकेट से जीत लिया। जिसके मैन आफ द मैच नीम के कप्तान डॉक्टर कौनेन रहे जिन्होंने 35 रनों की शानदार पारी खेली और एक विकेर भी चटकाया। बेस्ट बालर बिजनौर के डॉक्टर शारिक रहे बेस्ट फील्डर डॉक्टर इलियास रहे।
डाक्टर फिरोज आलम और डॉक्टर शारिक ने 2-2 विकेट चटकाये। मैच के चीफ गेस्ट किरतपुर चेयरमैन अब्दुल मन्नान रहे चैयरमैन अब्दुल मन्नान ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया सीनीयर्स में नीमा नजीबाबाद से नीमा के पूर्व महासचिव डा० शाकिर खान और किरहपुर नीमा से डॉक्टर जकी अंसारी और N.H . MIRZA मोजूद रहे
उन्होने डॉक्टर्स की सराहना की और कहा कि डाक्टर्स सर्वसमाज के लिये बहुत सराहनीय कार्य करते है , आज इनको खेलते देखना बहुत अच्छा लगा। इस बीच मैच का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। जिजमें नीमा पेटन डा० जैदी और डॉक्टर मिर्जा रहे। टास बिजनौर यूनानी मेडिकल असोसिएशन के कप्तान डो० शारिक ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया
डॉक्टर फिरोज़ आलम, डॉक्टर शादान और डॉक्टर शारिक डा० युसूफ, डा० नसीम एवं डॉक्टर कुनैन ने बढ़िया गेंदबाजी करते हऐ बिजनौर यूनानी मेडिकल असोसिएशन को 99 रनों पर समेट दिया 100 रनों का पीछा करते हुए कप्तान डॉक्टर कौनैन ने शानदार 35 रन पर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई डॉक्टर अफरोज ने 17 रन और डॉक्टर नसीम ने 10 रनों के योगदान दिया
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम
© Bijnor Express
बिजनौर में मदरसा बोर्ड की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व कैमरा की निगरानी में शुरू होंगे…
नजीबाबाद के हीरा इंटरनेशनल स्कूल में साइंस और इस्लामिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें…
बिजनौर में कावड़ यात्रा के दौरान नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं से टैक्सी चलाक…
एनसीसी क्लब नजीबाबाद की ओर से चल रहे ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन…
बिजनौर के थाना क्षेत्र चांदपुर में रोडवेज बस और बाइक की भिड़क में बाइक सवार…
बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र गांव नाबका मे तीन महीने पहले एक विवाहिता की संदिग्ध…