Bijnor Express

बिजनौर में इंस्पेक्टर व कस्टम ऑफिसर समेत 3 घरों में लाखों की चोरी करने वाले 5 चोरो को पुलिस ने एनकाउंटर में किया लंगड़ा

बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया सुंगरपुर बेहड़ा गांव के जंगल में रात करीब 10 बजे हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन बदमाश फरार हो गए

पुलिस को सूचना मिली थी कि सुंगरपुर बेहड़ा के जंगल में एक ट्यूबवेल पर कुछ बदमाश मौजूद हैं। जब पुलिस टीम ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई।

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी और सीओ नजीबाबाद देश दीपक मौके पर पहुंच गए। घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी के अनुसार, पकड़े गए बदमाश नांगल क्षेत्र में हुई कई चोरियों में शामिल थे।

गिरफ्तार आरोपियों में लखीमपुर खीरी के रम्पुरा गांव के हरि सिंह और वीरू, शाहजहांपुर के ईसापुर के टीकम, मेरठ के सोफीपुर के रविन्द्र और कासगंज की स्टेशन कालोनी के तारा उर्फ ताराचन्द शामिल हैं। विशेष रूप से सुंगरपुर बेहड़ा में हुई चोरी की वारदातों में इन बदमाशों का सीधा संबंध पाया गया है।

23 जनवरी बुधवार की रात नांगल थाना क्षेत्र के गांव सुंगरपुर बेहड़ा में अज्ञात चोरों ने दो सगे भाई प्रिंस कुमार जो कस्टम विभाग में कार्यरत है और कशिक कुमार जो लोनी किसी थाने में इंचार्ज है ,के घर का ताला तोड़कर 15 लाख से अधिक की नगदी सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने चुरा लिए थे दोनों भाइयों का मकान बंद पड़ा था, घर पर कोई भी सदस्य नहीं था।

इसके साथ ही चोरों ने मोहित के घर का ताला तोड़कर 25 हजार नगद और लाखों के जेवर चुरा लिए थे और इसी गांव के भीम के घर का ताला तोड़कर एक हजार नगद और एक संदूक चरा लिया था तीन घरों में लाखों की चोरी से की घटना से पुलिस विभाग हड़कंप मच गया था

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!