बिजनौर में चोरों का डर रात भर रही ‘जागते रहो’की गूंज पुलिस ने ग्रामीणों के साथ नाइट पेट्रोलिंग

बिजनौर में बढ़ती लूट और चोरी की वारदातों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 15 दिनों में हुई 6 बड़ी वारदातों के बाद पुलिस ने अपराध रोकने के लिए नई रणनीति अपनाई है। एसपी अभिषेक के निर्देश पर पुलिस कर्मी अब ग्राम सुरक्षा समिति, ग्राम प्रहरी और ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर रात्रि गश्त कर रहे हैं।

पुलिस की नई रणनीति के तहत रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सिपाही से लेकर अधिकारी तक गश्त पर रहते हैं। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव लालावाला के ग्राम प्रधान सतवीर सिंह और अन्य जिम्मेदार ग्रामीण पूरी रात गश्त करते हैं। गांवों में रात के अंधेरे में डंडे लेकर गश्त करते लोगों से ‘जागते रहो’ की आवाजें गूंज रही हैं।

चोरी और लूट जैसे घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए एसपी का अभियान जागते रहो को आला अधिकारो ने अलग थाना क्षेत्र में जाकर सभी थानेदारों हल्का दरोगा के साथ ग्रामीणों को इस पर अमल करने को कहा गया इसको अम्ल में लाकर देर रात्रि में पुलिस और ग्रामीण क्षेत्रों में पहरा लगा रहे है

इस अभियान से ग्रामीण जागरूक हो रहे है चोरी जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीण भी पुलिस के साथ पैहरा लगाकर रात पर जागते रहो कि गूंज सुनाई देती रही। पुलिस के साथ  आलाधिकारी थाना क्षेत्रों में ग्रामीणों से रात मे संवाद करते हैं रहे जनपद वासी इस अभियान से जागरूक हो रहे हैं

पुलिस का मानना है कि तीन बड़ी लूट की वारदातें एक ही गिरोह ने अंजाम दी हैं। हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, लेकिन पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है।

जिले में 15 जनवरी को अफजलगढ़ के मानियावाला गांव में मीट कारोबारी अशरफ कुरैशी के यहां और 17 जनवरी की रात भोजपुरी क्षेत्र के मनोहरवाली गांव में अनीस अहमद और ओमप्रकाश के घरों में बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की इसके अलावा नजीबाबाद क्षेत्र में दो घरों और नांगल थाना क्षेत्र में कस्टम अधिकारी सहित तीन घरों में चोरी की वारदातें हुईं, जहां से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी हुई

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ चीफ एडिटर विकास आर्य

© Bijnor Express

admin

Recent Posts

बिजनौर में बोले महमूद मदनी मत बनाओ शानदार मस्जिदे, मत बनाओ ऊंची बिल्डिंगें, बस स्कूल बनाओ

बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…

9 minutes ago

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…

1 day ago