बिजनौर में गर्भवती महिला ने अपनी 5 साल की बेटी की हत्या करने के बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिस समय यह वारदात हुई, उस समय घर पर सिर्फ मां-बेटी थे। पति किसी काम से बैंक गया था। वापस लौटने पर उसे घटना का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई
पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पति और सास से भी पूछताछ की जा रही है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गजरौला अचपल गांव का है। यहां अश्वनी कुमार, अपनी मां, पत्नी निधि उम्र 27 साल और 5 साल की बेटी भव्या के साथ रहते हैं। भव्या एलकेजी की छात्रा है। निधि गर्भवती थी। निधि और अश्वनी की शादी 2018 में हुई थी। वह सात सालों से साथ रह रहे थे।
पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह अश्वनी अपनी मां के साथ मंडावर स्थित बैंक से पैसे निकालने गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने घर का मुख्य द्वार बंद पाया। छत के रास्ते अंदर जाने पर उन्हें पत्नी और बेटी के शव मिले। तुरंत दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं अश्वनी की मां बबीता का कहना है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वह स्कूल गई हुई थीं। उन्हें फोन आया कि अश्वनी की पत्नी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। कोई विवाद नहीं था। बहू काफी दिनों से बीमार थी।
उसका इलाज चल रहा था। एसपी सिटी संजीव वाजपेई के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना के समय निधि और उसकी बेटी घर में अकेली थीं। परिजनों के अनुसार, निधि लंबे समय से बीमार चल रही थी। उसका इलाज चल रहा था। मामले की जांच की जा रही है। घटना का पता लगाया जा रहा है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम
© Bijnor Express
नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…
बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…
मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…