🔸कार ने बाईक को मारी जोरदार टक्कर पति-पत्नी की मौत बच्ची की हालत नाजुक
🔸कार ने स्कूटी सवार भाई बहन को मारी टक्कर, 5 साल के भांजे की मौत
बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र में कार व स्कूटी की टक्कर से स्कूटी सवार 5 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई व एक वर्षीय बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के नहटौर क्षेत्र के गांव तुराबनगर नंगला निवासी रेशमा पत्नी मुजाहिद उम्र 30 वर्ष अपने 5 वर्षीय बेटे अरहम व एक वर्षीय बेटे अर्शियान के साथ अपने मायके नहटौर के मौहल्ला सराय तले वाली में बुधवार को आई थी।
बताया जाता है कि गुरुवार की सायं रेशमा का 27 वर्षीय भाई शादाब पुत्र रफीक अपनी बहन रेशमा व दोनों भांजों को स्कूटी से छोड़ने तुराबनगर नंगला जा रहा था। जब उनकी स्कूटी नहटौर नूरपुर मार्ग गांव खंडसाल के पास पहुंची तो सामने आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी।
जिसमें स्कूटी सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व राहगीरों ने एम्बुलेंस की सहायता से चारों को सीएचसी अस्पताल भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने 5 वर्षीय मासूम अरहम को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल रेशमा व शादाब की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मासूम बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। वही कार सवार कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक मासूम बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल धीरज सोलंकी ने बताया कि मृतक बच्चे के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
वहीं बिजनौर में एक और दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ जिसमें तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की हुई दर्दनाक मौत मासूम बच्ची हुई गंभीर रूप से घायल घटना से परिजनों मे मचा कोहराम
आप को बता दे की ये दिल दहला देने वाला सड़क हादसा किरतपुर थाना क्षेत्र के नजीबाबाद रोड स्थित बूढ़पुर नैन सिंह गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि गांव लायकपुरी उमरी निवासी रविंदर अपनी पत्नी शीतल और मासूम बच्ची के साथ बाइक से जा रहा था जैसे ही बाइक गांव बूढ़पुर नैन सिंह के पास नजीबाबाद रोड पर पहुंची तो एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी
हादसे में पति रविंदर और पत्नी शीतल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनकी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया और मृतक पति-पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पति-पत्नी की मौत पूरे गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नहटौर से मोहम्मद फैज़ान वह नजीबाबाद से विकास आर्य की रिपोर्ट
© Bijnor Express
बिजनौर में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात बाबू को 10 हजार की रिश्वत लेते…
बिजनौर में अब हड्डी रोग व जोड़ो से सम्बन्धित रोगों का पक्का इलाज संभव है…
बिजनौर की देहाती भाषा में कॉमेडी कर लोगों को गुदगुदाने वाले मशहूर यूट्यूबर ईश्वर शरण…
सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए वीडियो बनाने की सनक में युवा अपनी जान…
बिजनौर के थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा नकबजनी की 02 घटनाओं का अनावरण करते हुए 04…
बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र से है जहां एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ,जिसका वीडियो…