बिजनौर के होटल में छुपा था 50 हज़ार इनामी गौतस्कर STF ने छापा मार दबोचा

गल्फ कन्ट्रियों में प्रतिबन्धित मीट की सप्लाई करने वाले गिरोह के एक सदस्य एवं जनपद जालौन से 50 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित आरोपी मोहम्मद जुबैर को एसटीएफ ने छापे मारी करते हुए धामपुर स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया।

बता दे कि रविवार की सुबह लगभग 11.30 बजे धामपुर के नगीना रोड पर स्थित होटल युरेसिया पैलेस से एसटीएफ उत्तर प्रदेश को गल्फ कन्ट्रियों में प्रतिबन्धित मीट की सप्लाई करने वाले गिरोह के सदस्य व थाना एटा, जनपद जालौन में पंजीकृत गोवध अधिनियम में वांछित 50 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त मोहम्मद जुबैर कुरैशी पुत्र मोहम्मद लईक निवासी मकान नं0-1, गली नं0-9, बृजपुरी एक्सटेंषन, परवाना रोड, थाना जगतपुरी ईस्ट नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के पिछले काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

रविवार को उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक विद्यासागर, मुख्य आरक्षी आलोक कुमार पाण्डेय, विमलेष कुमार, आरक्षी अमित सिंह एवं कमाण्डो मनोज कुमार की एक टीम अभिसूचना संकलन के क्रम में जनपद बिजनौर में कार्य कर रही इस दौरान ज्ञात हुआ कि वांछित 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त मोहम्मद जुबैर कुरैशी दिल्ली से चलकर होटर युरेसिया पैलेस में रूका हुआ है और वह थोड़ी देर रूक कर कहीं जाने की फिराक में है।

सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँच कर मुखबिर की निशानदेही पर वांछित अभियुक्त मोहम्मद जुबैर कुरैशी को आवष्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया ।

पूछताछ करने पर आरोपी मोहम्मद जुबैर कुरैशी ने बताया कि 20 दिसम्बर 2023 को वह टाटा कन्टेनर नम्बर डीएल-1, जीसी 4302 में अरविया इण्टर प्राइजेस नई दिल्ली से सी-फूड/फिश फूड के नाम की बिल्टी बनवाकर उसमें मीट लोड कराकर चेन्नई भेजा जा रहा था।

जबकि उक्त माल अरीबा इन्टरप्राइजेज के चालान फार्म पर जगदीश कोल्ड स्टोरेज रामपुरा, इण्डस्ट्रियल एरिया नगर नई दिल्ली से लोड होकर शामेन लाजिस्टिक लिमिटेड हैदराबाद तेलंगाना ले जाना अंकित था।

जिसके सम्बन्ध में थाना एट, जनपद जालौन में गोवध अधिनियम पंजीकृत कराया गया था। उसने बताया कि जो माल जा रहा था उसमें मेरी फर्म अरीबा फूड के नाम थी, उसका जीएसटी का बिल लगा था। अभियोग पंजीकृत होने पर उसपर इनाम घोषित हो गया था, जिसके डर से वह छुप कर रह रहा था।

इस संबंध में जब धामपुर प्रभारी निरीक्षक कृष्ण अवतार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एसटीएफ की छापेमारी के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस संबंध में कोई आमद दर्ज नही कराई गई है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ विकास आर्य की रिपोर्ट

©Bijnor express

admin

Recent Posts

बिजनौर में नस,डिस्क,हड्डी व जोड़ो से संबंधित रोगों का पक्का इलाज आर्थो न्यूरो स्पाइन क्लिनिक पर संभव

बिजनौर में अब हड्डी रोग व जोड़ो से सम्बन्धित रोगों का पक्का इलाज संभव है…

4 days ago

बिजनौर में लड़की को होटल में बुलाकर शराब पीकर गलत हरकत करने के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार

बिजनौर की देहाती भाषा में कॉमेडी कर लोगों को गुदगुदाने वाले मशहूर यूट्यूबर ईश्वर शरण…

4 days ago

बिजनौर में जानलेवा स्टंट ! ट्रैक्टरों को रस्सी से बांधकर की खींचतान चालकों ने जमकर काटा हुड़दंग

सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए वीडियो बनाने की सनक में युवा अपनी जान…

4 days ago

बिजनौर के स्योहारा मे घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट, पीड़ित ने एस पी से लगाई न्याय की गुहार

बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र से है जहां  एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ,जिसका वीडियो…

6 days ago