बिजनौर के होटल में छुपा था 50 हज़ार इनामी गौतस्कर STF ने छापा मार दबोचा

गल्फ कन्ट्रियों में प्रतिबन्धित मीट की सप्लाई करने वाले गिरोह के एक सदस्य एवं जनपद जालौन से 50 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित आरोपी मोहम्मद जुबैर को एसटीएफ ने छापे मारी करते हुए धामपुर स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया।

बता दे कि रविवार की सुबह लगभग 11.30 बजे धामपुर के नगीना रोड पर स्थित होटल युरेसिया पैलेस से एसटीएफ उत्तर प्रदेश को गल्फ कन्ट्रियों में प्रतिबन्धित मीट की सप्लाई करने वाले गिरोह के सदस्य व थाना एटा, जनपद जालौन में पंजीकृत गोवध अधिनियम में वांछित 50 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त मोहम्मद जुबैर कुरैशी पुत्र मोहम्मद लईक निवासी मकान नं0-1, गली नं0-9, बृजपुरी एक्सटेंषन, परवाना रोड, थाना जगतपुरी ईस्ट नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के पिछले काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

रविवार को उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक विद्यासागर, मुख्य आरक्षी आलोक कुमार पाण्डेय, विमलेष कुमार, आरक्षी अमित सिंह एवं कमाण्डो मनोज कुमार की एक टीम अभिसूचना संकलन के क्रम में जनपद बिजनौर में कार्य कर रही इस दौरान ज्ञात हुआ कि वांछित 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त मोहम्मद जुबैर कुरैशी दिल्ली से चलकर होटर युरेसिया पैलेस में रूका हुआ है और वह थोड़ी देर रूक कर कहीं जाने की फिराक में है।

सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँच कर मुखबिर की निशानदेही पर वांछित अभियुक्त मोहम्मद जुबैर कुरैशी को आवष्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया ।

पूछताछ करने पर आरोपी मोहम्मद जुबैर कुरैशी ने बताया कि 20 दिसम्बर 2023 को वह टाटा कन्टेनर नम्बर डीएल-1, जीसी 4302 में अरविया इण्टर प्राइजेस नई दिल्ली से सी-फूड/फिश फूड के नाम की बिल्टी बनवाकर उसमें मीट लोड कराकर चेन्नई भेजा जा रहा था।

जबकि उक्त माल अरीबा इन्टरप्राइजेज के चालान फार्म पर जगदीश कोल्ड स्टोरेज रामपुरा, इण्डस्ट्रियल एरिया नगर नई दिल्ली से लोड होकर शामेन लाजिस्टिक लिमिटेड हैदराबाद तेलंगाना ले जाना अंकित था।

जिसके सम्बन्ध में थाना एट, जनपद जालौन में गोवध अधिनियम पंजीकृत कराया गया था। उसने बताया कि जो माल जा रहा था उसमें मेरी फर्म अरीबा फूड के नाम थी, उसका जीएसटी का बिल लगा था। अभियोग पंजीकृत होने पर उसपर इनाम घोषित हो गया था, जिसके डर से वह छुप कर रह रहा था।

इस संबंध में जब धामपुर प्रभारी निरीक्षक कृष्ण अवतार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एसटीएफ की छापेमारी के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस संबंध में कोई आमद दर्ज नही कराई गई है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ विकास आर्य की रिपोर्ट

©Bijnor express

admin

Recent Posts

बिजनौर में हुआ भीषण सड़क हादसा 3 दोस्तो की हुई दर्दनाक मौत

🔸ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की मौत परिजनों में…

21 hours ago

बिजनौर के अफजलगढ़़ में 21 वर्षीय युवक की मछ्ली पकड़ने के दौरान तालाब में डूबने से मौत

🔸डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। तैनाती होनी बाकी बताई जा रही थी। बिजनौर…

2 days ago

बिजनौर में मरीज से दिल लगा बैठा डॉक्टर इश्क में दे डाली पति की 2.5 लाख की सुपारी

जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए…

2 days ago

Bijnor DM ऑफिस में तलवार लेकर घुसी साध्वी, डीएम को कहे अपशब्द लगाए गंभीर आरोप हंगामा होता देख पीछे से निकले डीएम साहब

बिजनौर में दर्जनों साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और हंगामा…

2 days ago

बिजनौर में करियर काउंसलिंग फेयर का आयोजन कर छात्राओं को दिए बेहतर भविष्य बनाने के टिप्स

जनपद भर में बिजनौर के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग सत्र का…

2 days ago

फैशन की दुनिया में फिर से लंदन में देखने को मिला बिजनौरी का जलवा

🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड London:…

2 days ago